Terrorist Attack : शोपियां में आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक आतंकी को मार दिया

लगातार दूसरे दिन शोपियां में गड़बड़ी, बड़े पैमाने पर चल रहा तलाशी अभियान जारी

753

Srinagar : दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में हुई मुठभेड़ (Encounter between terrorists and security forces) में दो जवान शहीद हो गए। एक आतंकवाड़ी भी जवाबी कार्रवाई में मारा गया। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। चौबीस घंटे पहले भी श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था।

कश्मीर जोन पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, जैनापोरा इलाके में आतंकवादियों के मूवमेंट की जानकारी मिली (Information about the movement of terrorists was received) थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होता देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। सेना के दो जवान शहीद (Two army soldiers martyred) हुए, पर सेना ने अभी उनके नाम का खुलासा नहीं किया।

इससे पहले शुक्रवार को शहर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था। हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हुआ था। सड़क पर फेंके गए ग्रेनेड धमाके से तीन दुकानों के शीशे टूट गए और एक ऑटो क्षतिग्रस्त हुआ। इसके तत्काल बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश में संयुक्त अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

मिली जानकारी के अनुसार, ख्वाजा बाजार इलाके में आतंकियों ने वहां तैनात पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला (Grenade attack) किया। चश्मदीदों के अनुसार यह ग्रेनेड बीच सड़क पर फटा, धमाके से आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए।

ऑटो स्टैंड पर खड़ा एक ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी घायल हुआ, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले भर्ती करवाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने हमले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले शुक्रवार की शाम को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिलों में दहशतगर्दों ने CRPF नाके पर ग्रेनेड हमला किया था। जिसमें एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ था।