वृंदावन स्थित Thakur Bankebihari Temple में भारी भीड़, दम घुटने से हरियाणा के एक श्रद्धालु की मौत

369
Thakur Bankebihari Temple
Thakur Bankebihari Temple

वृंदावन स्थित Thakur Bankebihari Temple में भारी भीड़, दम घुटने से हरियाणा के एक श्रद्धालु की मौत

क्षाबंधन से एक दिन पहले वृंदावन स्थित ठाकुर बाँकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते लोगों का दम घुटने लगा। एक श्रद्धालु मंदिर में भी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।वह सांस नहीं ले पा रहा था। श्रद्धालु को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व है। इससे एक दिन पहले ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे थे। मंदिर में हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित गांव शाहबाद निवासी 68 वर्षीय मानचंद पुत्र गोंदीराम भी परिचितों के साथ ठाकुर बाँकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आए थे।

yTgUbeD4wKJ4BJOy0YbD

दिर के अंदर भीड़ अधिक होने के कारण उनको सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई। अचानक से वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गए। सुरक्षाकर्मी उन्हें मंदिर पर मौजूद डॉक्टरों के पास लेकर गए, जहां से सौ शैय्या अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। मानचंद के साथ आए पवन कुमार शर्मा और पुलिसकर्मी मंदिर पर उपस्थित एम्बुलेंस के जरिये करीब 10:30 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई हो सकती है।

10 दिन पहले बिगड़ी थी छह श्रद्धालुओं की तबीयत

वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर में लोगों के बेहोश होने की खबर पहले भी कई बार आ चुकी हैं। जरूरत से ज्यादा लोगों के पहुंचने से मंदिर में दबाव कम हो जाता है जिसके कारण लोग बेहोश हो जाते हैं। 10 दिन पहले भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आई थी। हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर उमड़ी भीड़ में छह श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई थी। मंदिर के अंदर और बाहर भीड़ का दबाव न झेल पाने के कारण श्रद्धालु बेसुध हो गये थे, जिन्हें उपचार दिया गया। हरियाली तीज पर बिहारीजी के दर्शन करने के लिये मंगलवार से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था।

बावीसा ब्राह्मण प्रतिभा मंच द्वारा स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं ने शानदार अभिव्यक्ति दी