Thana Incharge Line Attach : टीआई भोजक लाइन अटैच, राजेन्द्र वर्मा को जिम्मेदारी!
Ratlam : नवागत एसपी अमित कुमार ने आते ही एक्शन लेकर शुक्रवार को शहर के स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को लाईन अटैच कर दिया। गणेश स्थापना चल समारोह पर पथराव से लेकर लाठीचार्ज होने और उसमें एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत का घटनाक्रम स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में ही हुआ था। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को हटाने के बाद यह दुसरी बड़ी कार्रवाई हैं।
अब स्टेशन रोड थाना प्रभारी का प्रभार ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा को सौंपा गया हैं। वहीं वर्मा के स्थान पर ओद्योगिक क्षेत्र थाना पर सुखेडा चोकी प्रभारी वीडी जोशी को पदस्थ किया गया हैं।