Thank The Police : पुलिस ने ऐसा अजब काम किया कि ढोल धमाके के साथ महिला थाने पहुंची!

637

Thank The Police : पुलिस ने ऐसा अजब काम किया कि ढोल धमाके के साथ महिला थाने पहुंची!

टीआई को हार पहनाकर उन्हें धन्यवाद दिया, स्टाफ को मिठाई खिलाई!

Indore : यहां पर खजराना थाने में एक महिला अपने परिवार के साथ ढोल बजाते हुए पहुंची और टीआई को माला पहना धन्यवाद कहा। उस महिला ने थाने में मौजूद स्टाफ को भी उसने मिठाई खिलाई। महिला के इस काम को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए। दरअसल, बीते दिन महिला के बेटे की बाइक चोरी हो गई थी, जिसे पुलिस ने खोज निकाला, तो महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

जब ये महिला खजराना थाने में अपने परिवार के साथ ढोल लेकर पहुंची, तो उसके हाथों में माला भी थी। उसने टीआई को माला पहनाकर धन्यवाद कहा और वहां पर मौजूद स्टॅाफ को मिठाई खिलाई। बीते 10 अक्टूबर 2024 को महिला के बेटे की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई थी। बेटे ने यह बाइक बहुत मेहनत से कमाई करके खरीदी थी। उसने बाइक चोरी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

पुलिस ने अपनी खोजबीन के दौरान सीहोर में एक बाइक चोर गैंग को पकड़ा, जिसमें उसके बेटे की भी बाइक बरामद हुई। ऐसे में महिला खुश हुई और आंसू बहाने लगी। उसने टीआई से कहा कि मैं गरीब हूं, लेकिन इस बाइक को खरीदने के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी। खजराना पुलिस ने मेरी बाइक वापस दिलाने के लिए बहुत मेहनत की।

इस महिला का ये काम कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर लोगों के दिल में पुलिस के प्रति सम्मान और आदर बढ़ा। महिला का पुलिस के प्रति ऐसा आदर भाव देखकर लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं, साथ ही साथ पुलिस के कामों की सराहना भी कर रहे हैं। इस तरह का नजारा जहां एक तरफ पुलिस वालों का उत्साह बढ़ाता है।