

Tharoor Clear Misunderstanding : थरूर बोले ‘मोदी की तारीफ का मतलब ये नहीं कि मैं BJP में शामिल हो रहा!’
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर की गई तारीफ को कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने बीजेपी में शामिल होने का संकेत मानने से इनकार कर दिया। थरूर ने कहा कि मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और संवाद करने की इच्छा की उन्होंने जो प्रशंसा की, वह भारत के सफल राजनयिक प्रयासों के संदर्भ में थी। थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि वे प्रधानमंत्री की पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। यह घटनाक्रम 24 जून, 2025 को सामने आया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया।
‘मनी कंट्रोल’ की रिपोर्ट के मुताबिक शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बारे में लिखा था। इसमें सभी पार्टियों की एकता दिखाई गई। उन्होंने कहा कि मोदी ने खुद अन्य देशों के साथ जुड़ने में ऊर्जा और गतिशीलता दिखाई है। मोदी कई देशों में गए, ताकि भारत का संदेश दुनियाभर में फैला सकें। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर मोदी के प्रयासों को समर्थन दिया।
विदेश नीति पर क्या बोले थे
शशि थरूर ने कहा कि कोई बीजेपी की विदेश नीति या कांग्रेस की विदेश नीति नहीं होती है। सिर्फ भारतीय विदेश नीति और भारतीय राष्ट्रीय हित होता है। उन्होंने यह बात 11 साल पहले कही थी, जब वे संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष बने थे। थरूर ने स्पष्ट किया कि उनकी बातों का यह मतलब नहीं है कि वे प्रधानमंत्री की पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। यह राष्ट्रीय एकता का बयान है।
सोमवार को थरूर ने कहा था कि नरेंद्र मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और संवाद करने की इच्छा भारत के लिए वैश्विक मंच पर एक प्रमुख संपत्ति है। लेकिन, इसे और समर्थन मिलना चाहिए। थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ ऐसे समय में की, जब कांग्रेस लगातार मोदी सरकार की विदेश नीति पर हमला कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय कूटनीति बिखर रही है और देश विश्व स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है।