
अथर्व पुरोहित की संदिग्ध मौत: शिरपुर NMIMS कॉलेज का स्पष्टीकरण
शिरपुर: शिरपुर NMIMS कॉलेज के दिवंगत छात्र मध्य प्रदेश में खरगोन के अथर्व पुरोहित की संदिग्ध मौत मामले में शिरपुर NMIMS कॉलेज ने स्पष्टीकरण दिया है।
एनएमआईएमएस (NMIMS) कॉलेज ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग कर रहे हैं और उन्हें आवश्यक सभी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। परिसर के छात्र और संकाय सदस्यों के साथ मिलकर हम यह आश्वासन देना चाहते हैं कि इन चुनौतीपूर्ण समय में हम परिवार के साथ खड़े हैं।
बता दे कि महाराष्ट्र के शिरपुर स्थित एनएमआईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में मध्यप्रदेश के खरगोन निवासी 20 वर्षीय छात्र अथर्व पुरोहित की 14 सितम्बर को हुई संदिग्ध मौत के मामले में अब परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल , केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके और खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र से सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
उधर महाराष्ट्र के शिरपुर के थाना प्रभारी किशोर परदेसी ने कहा कि अथर्व पुरोहित ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस संबंध में पुलिस में अथर्व के रूममेट्स ,मित्र और कॉलेज प्रबंधन के लोगों से बयान लिए हैं। उन्होंने अभी तक की जांच के आधार पर बताया कि अथर्व किसी वजह से डिप्रेशन में था और इसी के चलते उसमें आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि किसी तरह का सुसाइड नोट या मोबाइल पर बयान नहीं पाया गया। उसके लैपटॉप और मोबाइल को फोरेंसिक जांच हेतु भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्षता से जांच कर रही है।





