
इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल के 11वें संस्करण का आगाज़ 14 नवंबर से, पहले दिन होंगे चर्चित सत्र
इंदौर। मध्य भारत का सबसे लोकप्रिय साहित्यिक आयोजन — इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल (Indore Literature Festival) — अपने 11वें सीज़न के साथ एक बार फिर लौट आया है। यह तीन दिवसीय उत्सव 14 से 16 नवंबर 2025 तक डेली कॉलेज, इंदौर में आयोजित होगा।
पहले दिन का कार्यक्रम (14 नवंबर)
शाम 3:15 बजे चाय-कॉफी सत्र के साथ उत्सव की शुरुआत होगी, जिसके बाद 3:30 से 4:00 बजे तक उद्घाटन समारोह रखा गया है। शुभारंभ करेंगे विवेक अग्निहोत्री, विनय सहस्रबुद्धे और अन्य अतिथि। समारोह में डेली कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुति और ‘पधारो म्हारे देश’ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
इसके बाद 4:00 से 4:40 बजे तक सत्र होगा — ‘भारतीय सौम्य संपदा की सुगंध’, जिसमें वक्ता होंगे विनय सहस्रबुद्धे और चर्चा का संचालन करेंगे डॉ. विकास दवे।
शाम 4:40 से 5:40 बजे का सत्र होगा ‘भारत: इतिहास और सच्चाई से मुंह चुराता सिनेमा’ पर, जिसमें चर्चित फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी बात रखेंगे। बातचीत में उनके साथ होंगे विजय मनोहर तिवारी और मिथि हरसोलिया।

5:40 बजे हाई-टी के बाद 6:00 बजे से Orchids The International School द्वारा “The Dancing Stick” नामक सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।
शाम 6:20 से 6:50 बजे तक सत्र रहेगा ‘विकसित भारत @2047’ पर, जिसमें वक्ता होंगे आदित्य पिट्टी (लेखक व एंजल इन्वेस्टर), बातचीत में शामिल होंगे कनिष्क मिश्रा और मिथि हरसोलिया।
इसके बाद 6:50 से 7:10 तक राजस्थानी लोक संगीत की प्रस्तुति माहौल को और जीवंत करेगी।
दिन का समापन 7:10 से 8:30 बजे होने वाले कवि सम्मेलन से होगा, जिसमें सोनरूप विशाल, रामायणधर द्विवेदी, और विवेक चतुर्वेदी अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। संचालन करेंगे अमन अक्षर।
इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल न केवल साहित्य का उत्सव है, बल्कि विचार, संवाद और संस्कृति का संगम भी है।





