ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला करने वाला फरार ईनामी गुंडा पकड़ाया!

448

ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला करने वाला फरार ईनामी गुंडा पकड़ाया!

 

Ujjain : शहर के थाना नानाखेड़ा के अपराध क्रमांक 48/2024 धारा 307.34 भादवि के अपराध में ईनामी फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर थाना नानाखेड़ा पुलिस टीम ने इंदौर रोड़ स्थित वृंदावन ढाबा संचालक पर जान लेवा हमला करने वाले 5 हजार रुपए के ईनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

बता दें कि सुनिल उर्फ सब्जी ने अपने साथी नागुसिंह व अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर इंदौर रोड़ स्थित वृंदावन ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला किया था व मौके से फरार हो गए थे।

ढाबा संचालक की रिपोर्ट पर थाना नानाखेड़ा पर अपराध क्रमांक 48/2024 धारा 307.506.34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहें थे और पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का ईनाम रखा गया था। पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की आरोपी सुनिल उर्फ सब्जी नागदा में हैं जिसका विवाह समारोह चल रहा हैं विश्वसनिय मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना नानाखेड़ा टीम द्वारा दबिश दी गई और घेराबंदी कर आरोपी सुनिल उर्फ सब्जी को नागदा विवाह समारोह से पकड़ा।

आरोपी को पकड़ने में 

निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक अनिल ठाकुर, सउनि सुनिल गौड़, पियूष मिश्रा, अवधेश प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह, मुकेश मालवीय, राजेश वर्मा की भूमिका रही।