तमंचे पर डिस्को कर रहे आरोपी पकड़े

339

तमंचे पर डिस्को कर रहे आरोपी पकड़े

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर जिले में अवैध हथियारों के साथ डांस करने का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उक्त आरोपी खजुराहो थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं जिनके द्वारा पिछले दिनों एक जन्मदिन पार्टी में अवैध कट्टे के साथ डांस किया जा रहा था।

इस डांस का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल होने के बाद खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे ने मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी महेन्द्र पटेल एवं करन मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेज दिया है।