डोडा चुरा सहित कार पकड़ाई आरोपी मौके से भागा!

1237

डोडा चुरा सहित कार पकड़ाई आरोपी मौके से भागा!

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना पर रतलाम जिले के देवगढ व सोमचिडी के बिच स्थित कच्चे रास्ते पर 1 कार टाटा इंडिगो MP 13 TA 3046 को डोडाचुरा सहित जप्त किया गया, कार तलाशी लेने पर कार में 2 काले कलर के कट्टों में डोडा चुरा छिलका भरा हुआ मिला जिसका वजन 28 किलो ग्राम था जिसकी कीमत पुलिस के अनुसार 84 हजार हैं पकड़ी गई कार की किमत 5 लाख रुपए है, मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने वाले फरार अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बरखेडाकला अपराध क्रमांक 47/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं।

 

कार्रवाई में टीएस डावर, उपनिरीक्षक हरिसिंह बडेरा, पीएस राणावत, सहायक उपनिरीक्षक नानुराम दसोरिया, ओमरावत, मृत्युंजय सिंह, नीरज पंवार, दीपक माली का योगदान रहा।