कोर्ट में पेश करने के पहले ही आरोपी ने की आत्महत्या, SP ने TI समेत 3 को किया सस्पेंड

366

कोर्ट में पेश करने के पहले ही आरोपी ने की आत्महत्या, SP ने TI समेत 3 को किया सस्पेंड

मुरैना: मुरैना में SP ने TI सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या के एक मामले में गिरफ्तार आरोपी ने थाने के हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाना था लेकिन इसके पहले ही उसने आत्महत्या कर ली जिससे कई तरह की शंकाओं ने जन्म लिया।

SP ने इसी मामले में TI, प्रधान आरक्षक और संतरी को सस्पेंड कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बानमोर निवासी अशोक जाटव की हत्या के मामले में पुलिस में गुरुवार को सनी उर्फ बालकृष्ण जाटव को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही सुल्तान जाटव को भी हिरासत में लिया था।

रविवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाना था। उससे पहले ही सनी ने रविवार की सुबह 6:00 बजे थाने की हवालात में गमछा का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। सनी देर तक टॉयलेट से बाहर नहीं आया तो हवालात में बंद अन्य लोगों को शंका हुई। उन्होंने देखा तो सनी फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

SP में इस मामले में प्रारंभिक जांच में कर्तव्य में लापरवाही पाई जाने पर तत्काल TI सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।