बेगुनाही साबित करने के लिए आरोपित IAS अफसर किताब लिख रहे हैं

1131

केरल में 2020 में हुए सोना तस्करी कांड में आरोपी IAS अफसर एम शिवशंकर इन दिनों एक किताब लिखने में व्यस्त हैं। महाभारत के कुछ पात्रों और घटनाओं को आधार बनाकर लिखी जा रही इस किताब का नाम होगा – अश्वत्थामावु ओरु आना – अश्वत्थामावु केवल एक हाथी है। महाभारत के युद्ध में किस प्रकार युधिष्ठिर ने अश्वत्थामा का नाम लिया जिसे सुनकर द्रोणाचार्य ने समझा कि उनका पुत्र अश्वत्थामा मारा गया।

पुस्तक में शिवशंकर ने स्वप्ना सुरेश को सोना तस्करी के पीछे की एक प्रमुख किरदार बताया है और कहा कि स्वप्ना के षड्यंत्र के कारण उन्हें इस मामले में फंसाया गया। उनका कहना है कि स्वप्ना की सरकारी पद पर नियुक्ति भी गैरकानूनी तरीके से की गई थी।

शिवशंकर उस समय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे, लेकिन इस कांड में नाम आने के बाद उन्हें हटा दिया गया था और निलंबित कर दिया गया था। वे 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी पुस्तक के कुछ अंश एक मलयालम पत्रिका में प्रकाशित होने के बाद स्वप्ना ने भी शिवशंकर पर कई आरोप लगाये हैं। असलियत क्या है! इसे जानने के लिए फिलहाल इंतजार करने के और कोई विकल्प नहीं है।