पुराने गोली कांड के आरोपी को भी मारी गई गोली

2168

पुराने गोली कांड के आरोपी को भी मारी गई गोली

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खबर

नर्मदापुरम। पुलिस लाइन, होम गार्ड ऑफिस के पास आज रविवार सुबह 7 बजे पुराने गोलीकांड के एक आरोपी पर गोली चली। युवक अपने मामा के गांव से अपनी मम्मी के साथ नर्मदापुरम आ रहा था। बाइक सवार तीन युवकों ने चलती कार पर फायरिंग की। जिससे कांच में छेद करते हुए गोली उसके हाथ में जा घुसी। दो राउंड फायर के बाद कार पेड़ से टकराने की बात कहीं जा रही है। गोली चलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मित्र और परिचितों ने घायल शिवम तिवारी को जिला अस्पताल पहुंचाया। गोली चलाने के मामले में शहर के एक बिल्डर के बेटे समेत 3 युवकों के नाम सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार हरि शर्मा के बेटे पूणेश शर्मा, समेत 3 युवकों पर पुलिस केस दर्ज कर सकती है।
सूचना के बाद एसडीओपी पराग सैनी, कोतवाली टीआई विक्रम रजक और एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोलीकांड की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस घायल के बयान ले रही है।

IMG 20230604 WA0104

इसके बाद प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई जारी है। घायल शुभम तिवारी की मां विनीता तिवारी ने बताया कि उनका मायका बनखेड़ी में है । सुबह करीब 4 बजे अपने बेटे शिवम के साथ वे बनखेड़ी से नर्मदापुरम के लिए नि मुझे नींद लगी थी। बेटे शुभम ने आवाज दी कि मां मुझे गोली लग गई है। आवाज सुनकर मेरी नींद खुली तो देखा बेटे को घायल देखा। गाड़ी पेड़ से टकराई हुई थी। मैंने अपने परिचितों को कॉल कर बुलाया। फिर बेटे को अस्पताल लेकर आए। गोली किसने चलाई ,यह मैं देख नहीं पाई। हालांकि हमारा जमीनी विवाद हरि शर्मा से चल रहा है। हमें शक है कि उनके बेटे ने यह हमला किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। ज्ञात रहे कि घायल शुभम तिवारी पिछले साल रेवा नर्सिंग होम के पास मेन रोड पर वुड्स होटल के सामने हुए गोलीकांड का आरोपी है। कोर्ट में मामला विचाराधीन है। वहीं बिल्डर व
कॉलोनाइजर हरि शर्मा ने इस मामले में मीडिया से कहा है कि मेरा बेटा शनिवार रात से ही घर से बाहर नहीं निकला है। सुबह हमें गोली चलने की जानकारी मिली, तब मैं, मेरा बेटा पुणेश घर पर सो रहे थे। घायल शिवम तिवारी अपराधी प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ कई अपराध थानों में दर्ज है। पिछले साल एक गोलीकांड में भी वह शामिल था। 23 मार्च 2023 को शिवम तिवारी ने मुझे धमकी दी थी कि अपनी जान की सलामती चाहते हो तो मुझे 6000 वर्गफुट का एक प्लॉट या एक करोड़ रुपए की रकम दो। उसने धमकाया था कि रुपए या प्लाट नहीं दिया तो मुझे और मेरे परिवार को खत्म कर देगा। हमने 27 मार्च 2023 को एसपी नर्मदापुरम, थाना प्रभारी देहात को लिखित शिकायत की है। शिवम तिवारी पर रविवार सुबह हुए गोली के हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। वह जिन लड़कों के नाम बता रहा है, उनसे मेरे बेटे की दोस्ती ही नहीं है। पुरानी रंजिश का मामला है। बताया जाता है कि कालोनाइजर हरि शर्मा ने कुछ साल पहले शिवम तिवारी की माँ से जमीन खरीदी थी और जमीन के पैसे का पेमेंट करने पर विवाद हो गया था। जिसको लेकर कुछ महीने पहले हरि शर्मा के बेटे की होटल वुडस के सामने गोलीकांड हुआ था, जिसमें आरोपी के तौर पर शिवम तिवारी का नाम सामने आया था और जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो जाने की खबरें भी थीं। वहीं घायल शिवम तिवारी का कहना है कि कालोनाइजर हरि शर्मा द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है। कुछ दिनों पहले पिस्टल से धमकाया गया था, जिसकी थाने में लिखित शिकायत भी की थी। घायल शिवम ने घटना करने वाले को पुर्णेश शर्मा के रूप में पहचाना है एवं दो अन्य व्यक्ति भी उसके साथी बताये हैं। वहीं एसडीओपी पराग सैनी का कहना है कि होम गार्ड आफिस के पीछे गोली चली है। मौका निरीक्षण किया है, पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।