2 लाख रुपए की डोडा चुरा तस्करी करते आरोपी फोर व्हीलर सहित पकड़ाया!

649
Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

2 लाख रुपए की डोडा चुरा तस्करी करते आरोपी फोर व्हीलर सहित पकड़ाया!

Ratlan : जिले की जावरा पुलिस के उपनिरीक्षक राकेश मेहरा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान के सांचोर का रहने वाला श्रवण विश्नोई अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार में डोडा चूरा भरकर दलौदा की ओर से जावरा होकर एटलेन के रास्ते गोधरा की तरफ जाने वाला है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबिर के बताए स्थान भैंसाना फन्टे नीमच-महू रोड पर नाकाबंदी की, कुछ देर बाद सफेद क्रेटा कार को पुलिस ने घेराबंदी कर रोका तथा कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम श्रवण कुमार पिता कल्लाराम वरण विश्नोई (34) निवासी गांव दाता पोस्ट सरनाउ थाना सांचोर जिला सांचोर राजस्थान का होना बताया।

जिसकी कार की तलाशी लेने पर कार में 10 काले रंग के प्लास्टिक के बोरों में 20-20 किलो के 200 किलोग्राम डोडा चूरा भरा पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा जावरा के थाना औद्योगिक क्षैत्र पर अपराध क्रमांक 315/29.05.24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया‌।

उप निरीक्षक राकेश मेहरा ने बताया कि पुलिस विवेचना के दौरान आरोपी श्रवण कुमार विश्नोई को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आरोपी से 15 लाख रुपए की 1 क्रेटा कार व 60 हजार रुपए के 2 मोबाइल जप्त किए।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राकेश मेहरा, उप निरीक्षक अमित शर्मा (सायबर सैल प्रभारी), सउनि प्रदीप सिंह तोमर, संजय आंजना, महेन्द्र सिंह, विष्णू चन्द्रावत, हेमन्त लिम्बोदिया, मनोहर गायरी, दीपराज सिंह, अभिजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, महिला आरक्षक कोशल्या धनगर की भूमिका रही।