झांसा देकर बुजुर्ग महिला की गोल्ड ज्वेलरी लेकर फरार आरोपी पकड़ाया!

1882

झांसा देकर बुजुर्ग महिला की गोल्ड ज्वेलरी लेकर फरार आरोपी पकड़ाया!

Ratlam : शहर के कोठारीवास स्थित अनन्त नारायण मंदिर पर 13 जुलाई 2023 को पुजा व दर्शन करने पहुंची महिला संतोष देवी शर्मा को एक अंजान व्यक्ति ने मंदिर के पुजारी के बारे में पुछा, अंजान व्यक्ति ने अपने हाथ में महिला को रुपए दिखाए और कहा कि मुझे रुपयों को दान करना हैं, इतना कहकर व्यक्ति महिला को मंदिर की साइड में ले गया और बोला कि यह रुपए आपके गले में पहनी सोने की चेन से शुद्धिकरण करना चाहता हूं।

 

और इसके बदले महिला को एक साड़ी भेट करने की बात कहीं। और एक हाथ से सोने की चेन को रुपए से टच किया। युवक द्वारा टच करते ही महिला अचेत हो गई। इस दौरान आरोपी महिला के गले में पहनी सोने की चैन व दोनों कान मे पहने सोने के टाप्स जिसमें सोने की कान चेन लगी हुई थी, लेकर फरार हो गया। मामले में शहर की थाना माणकचौक पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

 

मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा निर्देश पर थाना माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। थाना माणकचौक का बुजुर्ग महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर सोने की रकम लेकर रफू चक्कर होने वाला संदिग्ध की पहचान हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए थे तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किए गए थे एवम सायबर सेल की मदद से उक्त व्यक्ति की पड़ताल के प्रयास किए गए। तकनिकी साक्ष्यों, मुखबिर सूचना एवम सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान करार अली पिता हुजूर अली निवासी भुसावल महाराष्ट्र का होने की जानकारी प्राप्त हुई।

IMG 20240104 WA0045

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा करार अली पिता हुजूर अली जाफरी उम्र 33 साल निवासी न्यू ईदगाह कालोनी भुसावल महाराष्ट्र को 4.जनवरी.23 को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

 

पूछताछ में आरोपी ने जुलाई माह में कोठारीवास में एक अन्य महिला के साथ इसी प्रकार की वारदात करके उक्त महिला की सोने की रकम लेकर फरार होने की बात भी कबूली। थाने पर आरोपी से पुछताछ कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक प्रिति कटारे, सहायक उप-निरीक्षक शिवनाथसिहं राठौर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह चावड़ा, रणवीर सिंह, संदीप सिंह भदौरिया एवं सायबर शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक अमित शर्मा, आरक्षक मयंक व्यास, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, विपुल भावसार का सराहनीय योगदान रहा।