नौकरी और लोन दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

518

नौकरी और लोन दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: झाबुआ में आज पुलिस ने कई जिलों में नौकरी एंव लोन दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मई को फरियादी हरीश मकवाना निवासी रायपुरिया ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाई कि मन्दसौर निवासी कैलाश पोरवाल रतलाम जिले से आकर रायपुरिया मे रह रहा है । बडे बडे लोगो से पहचान होना बता रहा है तथा कई लोगो से लोन और नौकरी दिलाने के नाम से धोखाधडी कर लाखो रूपये ले चुका है।

हरीश की रिपोर्ट पर मामला धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।विवेचना के दौरान ग्राम रायपुरिया के सुन्दरलाल पाटीदार निवासी रायपुरिया, धनिया पिता हिरा डामोर निवासी डोकरवानी, राजेश पिता पिंजु भाबर निवासी फुलमाल, मोहन पिता मानसिह गरवाल मोहनकोट, बहादुर पिता बजेसिह मुणीया निवासी मोहनकोट की शिकायत की गई कि कैलाश पौरवाल निवासी मंन्दसौर द्वारा उनके साथ भी लोन दिलाने व नौकरी लगाने के नाम से लाखो रूपये ले चुका है । रतलाम जिले के मोहन पिता मानसिह गरवाल के साथ भी धोखाघडी कर लोन के नाम से पैसा लेकर रतलाम से भाग कर रायपुरिया आया। जिसकी शिकायत मोहन द्वारा रतलाम के दो बत्ती थाने व दीनदयाल थाने पर की है। अब रायपुरिया के लोगो के साथ धोखाघडी कर रायपुरिया से भागने कि फिराक मे है।
मामले की गंभीरता को देख मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरन्त प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन मे टीम का गठन कर कई जिले मे धोखाघडी करने वाले एंव नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ऐठने वाले आरोपी कैलाश पौरवाल की गिरफ्तारी के लिए कार्ययोजना तैयार की गई ।सोनु डावर एसडीओपी पेटलावद द्वारा निरन्तर मामले को मानीटर करते हुए आरोपी कैलाश पोरवाल जो कि रायपुरिया से भागने की तैयारी मे था, को बस स्टेण्ड से ‍गिरफतार किया। उसके कब्जे से लोगो के साथ धोखाघडी किये हुए पैसे रूपये 50000 एंव नकली पत्रकार का आईडीकार्ड, माईक, नकली विजिटींग कार्ड नकली सील सिक्के जप्त किये एंव आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी को पकड़ने में इनका योगदान रहा:
1-निरीक्षक राजकुमार कुन्सारिया
2-उनि अश्फाख खान
3-उनि महावीर वर्मा
4-प्रआर 29 अविनाश
5-प्रआर 475 विनोद
6-आर 555 सुरेश डाबर
7- आर 584 मुकेश