भाजपा MLA अरविंद पटेरिया को कॉल कर फ्राड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

280

भाजपा MLA अरविंद पटेरिया को कॉल कर फ्राड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: मध्यप्रदेश में छतरपुर पुलिस ने जिले की राजनगर विधानसभा से भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया को कॉल कर फ्राड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

●यह है पूरा मामला..

दरअसल माह जुलाई में क्षेत्रीय विधायक से तथाकथित वरिष्ठ नेता द्वारा उच्च पद हेतु एक लाख रुपये मांगने संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में थाना राजनगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गए। एकत्रित साक्ष्य के आधार पर आरोपी नीरज सिंह राठौर पिता शिवराज सिह राठौर उम्र 39 साल निवासी ग्राम उमरी थाना रामपुर जिला जालौन (उत्तरप्रदेश) हाल निवासी कानपुर के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया। सभी संभावित स्थलो पर दबिश दी गई, जानकारी एकत्र की गई।

IMG 20240827 WA0002

प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त आरोपी कानपुर में सुरक्षाकर्मी का काम करता है, आवाज बदलकर बात करने मे निपुण हैं, कक्षा 12 वीं में फैल हैं। फ्रॉड संबंधी न्यूज़ देखकर फ्रॉड करने का विचार आया। इंटरनेट के माध्यम से संपर्क नंबर निकाल कर खुद को तथाकथित वरिष्ठ नेता व उनका पर्सनल असिस्टेंट बता कर आवाज बदलकर उच्च पद दिलाने के नाम पर बात करता था और पैसो की मांग करता था। आरोपी द्वारा जिला बैतूल में इस तरह का अपराध किया गया है एवं अन्य जगह प्रयास करता रहा है। थाना राजनगर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, विवेचना जारी है।

●इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका..

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजनगर उपनिरी0 सिद्धार्थ शर्मा, ASI रामरतन गोस्वामी, प्रधान आरक्षक सूर्यप्रकाश बाजपेयी, आरक्षक संजय सिहं, शिवकुमार पाल, अंकित द्विवेदी, धीरेन्द्र पटेल, महिला आरक्षक नीतू गर्ग, आरक्षक चालक नारायन सिहं, साईबर सेल से प्रधान आरक्षक किशोर रैकवार, आरक्षक धर्मराज पटेल, विजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।