कर्ज चुकाने अपने ही घर में चोरी करने वाला आरोपी घटना के कुछ ही घंटों में चढ़ा पुलिस के हत्थे!

1096
Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

कर्ज चुकाने अपने ही घर में चोरी करने वाला आरोपी घटना के कुछ ही घंटों में चढ़ा पुलिस के हत्थे!

रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता!

Ratlam : शहर की शुभ विहार कॉलोनी निवासी चांदमल 60 पिता सागरमल जैन ने स्टेशन रोड थाने पर 10 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8:45 बजे वह अपने परिवार सहित लक्ष्मीनगर स्थित अपने बड़े भाई स्वर्गीय राजमल जैन के घर गए थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घर की छत से घुसकर कर अलमारी से सोने के आभूषण (लगभग ₹18–20 लाख मूल्य के) एवं ₹38,000 नकद चोरी कर लिए थे।

WhatsApp Image 2025 11 11 at 16.52.27

मामले में स्टेशन रोड़ थाने पर अपराध क्रमांक 818/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस. 2023 के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश निर्देश पर स्टेशन रोड थाने पर पुलिस एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित की गई।

WhatsApp Image 2025 11 11 at 16.52.27 1

टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय बामनिया एवं एसआईटी सदस्यों द्वारा त्वरित जांच प्रारंभ की गई। घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से पूछताछ एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान प्राप्त तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरियादी के पुत्र सिद्धार्थ जैन पर संदेह होने पर उससे विस्तृत पूछताछ की गई।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पहले तो भ्रमित करने का प्रयास किया, किन्तु पुलिस टीम की सख्त रवैए से उसने अपराध करना कबूला। आरोपी सिद्धार्थ (24) पिता चांदमल जैन निवासी शुभ विहार कॉलोनी ने बताया कि मैंने अत्यधिक कर्जे से परेशान होकर अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई थी और घर की छत से अंदर घुसकर अलमारी में रखे 38 हजार रुपए नकद एवं सोने के आभूषण (2 कंगन, 2 चूड़ियां, 3 चैन, बाली, 2 पेंडल व 1 अंगूठी) चोरी किए। बाद में पकड़े जाने के डर से मैंने चोरी की गई ज्वेलरी को गलाकर 2 सोने की ढाली (78 ग्राम) बनवाली थी।

पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 2 सोने की ढालियां एवं 2 लाख सोने की चैने (कुल मूल्य लगभग ₹18 लाख) जप्त की गई हैं। फरियादी द्वारा भी बरामद आभूषणों की पहचान की गई।

प्रकरण के खुलासे में स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन उपनिरीक्षक विजय सिंह बामनिया, महेंद्र फतरोड, हेमंत परमार, मुकेश सिंह चौहान, अनिल सोलंकी, मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, विपुल भावसार, राहुल पाटीदार सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही!