महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल

1210
Ratlam News: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले को हुआ 10 वर्ष का कठोर कारावास

महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल

Ratlam।शहर के स्टेशन रोड स्थित होटल अशोक के संचालक राजकुमार पाहुजा निवासी शास्त्री नगर पर 35 साल की महिला ने घर में घुसकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज करवाया हैं। आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट में भी केस दर्ज किया हैं।स्टेशन रोड थाना पुलिस ने पाहुजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया हैं।महिला ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट कराई थी कि 5 फरवरी 2023 को मैं कमरे पर अकेली थी।पति कहीं गए थे।रात 2 बजे घर का दरवाजा बजा तो मैंने खोला।सामने राजकुमार पाहुजा खड़ा था।दरवाजा खोलते ही वह घर के अंदर आ गया।और मेरे साथ बुरी नियत कर अभद्रता करने लगा मेरे चिल्लाने पर राजकुमार ने मुंह पर हाथ रखा व मेरे मना करने पर भी मेरे साथ दुष्कर्म किया।और जाते जाते धमकी भी दे गया कि यह बात किसी को बताई तो चोरी के इल्जाम में फंसा दूंगा।उसने यह भी धमकी दी कि पति को बताया तो पति को जान से मार दूंगा।उस वक्त में डर गई इसलिए किसी को नहीं बताया।मैं राजकुमार से बहुत परेशान हो चुकी हूं इसलिए मैंने हिम्मत करके रिपोर्ट दर्ज कराई है।मामले में थाना स्टेशन रोड पर आरोपी राजकुमार पिता नेहालचंद पाहूजा के विरुद्ध 376,506,450 भादवि 3 (2) (v)3(1) SC/St act में अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया।

 *14 फरवरी को पाहुजा के साथ मारपीट हुई थी*

14 फरवरी को जब राजकुमार पाहुजा रात को घर जा रहे थे तब रास्ते में कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की थीं।दाएं पैर में मल्टीपल फैक्चर होने पर वडोदरा में उनका इलाज भी चला था।मारपीट की घटना को लेकर उन्होंने थाने में आवेदन भी दिया था।और गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले वह अपने उपचार को लेकर वडोदरा निकल रहे थे और निकलने से पहले ही पुलिस ने पकड़ा।