महिला की हत्या कर शव को नदी में फेंकने वाले आरोपी पकड़ाए! 

897

महिला की हत्या कर शव को नदी में फेंकने वाले आरोपी पकड़ाए! 

 

Ratlam : रतलाम जिले के रावटी से लगे ग्राम सेलेज डामर में 12 जून 24 एक कुएं में गांव के ही एक व्यक्ति मुकेश डामोर को लाश दिखाई देने पर उसके द्वारा रावटी थाने पर सूचना दी थी। सूचना में उसने बताया था कि माही नदी पुलिया के नीचे पानी में एक लाश दिखाई दे रही हैं जो पूरी तरह नग्न अवस्था में है और महिला ने काले रंग का ब्लाउज पहन रखा है और उसके दोनों हाथ पिछे की और गमछे से बंधे हुए हैं सूचना पर रावटी थाने पर मर्ग क्रमांक 44/2024 धारा 174 में कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा अज्ञात मृतिका की शिनाख्त करवाने पर महिला की शिनाख्त सीमा पिता थावरा कतिजा निवासी वालारुण्डी थाना शिवगढ की हुई। पुलिस ने मृतिका पार्वती का पीएम करवाया और मामले की जांच की और मृतिका के परिजनों के बयान लेने पर यह बात सामने आई कि मृतिका पार्वती 11 जून 2024 की रात्री मे किसी व्यक्ति के साथ गई थी तथा उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गई थी फिर उसके बाद से घर नही आई हैं।

पुलिस को पड़ताल में महिला के साथ मारपीट करते हुए हत्या कर हाथ बांधकर नदी में फेंक देना पाया गया था। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 305/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस को विवेचना के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376(डी),120-बी भादंवि में इजाफा की गई।

मामले की पड़ताल में जुटी टीम और सायबर सेल की मदद और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। तब पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति सुरेश एवं विदेश की तलाश की जो घटना के दिन के बाद से गांव से फरार हो गए थे। पुलिस ने टीम के सहयोग से आरोपी सुरेश (22) पिता बारजी देवदा निवासी गुन्दीनाका मानपुरा थाना बाजना एवं विदेश (20) पिता मांगु डिंडोर निवासी गुन्दीनाका मानपुरा थाना बाजना को गिरफ्तार किया एवं मृतिका के मोबाइल व कपडे आरोपी द्वारा छुपाए हुए स्थान से जप्त किए।

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जय प्रकाश चौहान थाना प्रभारी रावटी, उप निरीक्षक रामसिंह खपेड, उप निरीक्षक निशा चौबे, आतिश धानक, जगदीश डाबे, बद्रीलाल चौधरी, महेश मईडा, राहुल मेडा, निलेश कटारा, राहुल चौहान, श्रवण कुमार मईडा, अनिल अमलियार, राजेश बक्षी, बहादुर डांगी, महिला आरक्षक रुकमणी सहित साईबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।

*क्या कहते हैं अधिकारी!* 

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मृतिका से आरोपियों की पहचान डेढ़ दो महीने पहले मजदूरी करने के दौरान हुई थी। मृतिका के पति की मौत हो गई थी और उसके 5 बच्चे हैं। घटना वाले दिन आरोपियों ने मृतिका को मोबाइल लगाकर बुलाया था और उसकी दुसरी शादी करवाने के लिए एक युवक के पास ले गए थे। युवक की उम्र मृतिका से काफी कम होने की वजह से परिजनों ने मनाकर दिया था। इसके बाद आरोपी और महिला वापस लोटते समय रास्ते में रुके थे और और बैठकर शराब पी थी। इस दौरान आरोपियों ने मृतिका से उसकी मर्जी के विरुद्ध दुष्कर्म किया था और विरोध करने पर मार-पीट के दौरान महिला की मौत हो गई। बाद में आरोपियों ने महिला के हाथ बांधकर कुएं में फेंक दिया था।

 

*एसपी राहुल कुमार लोढ़ा.*