ट्रक मालिक को चकमा देकर, ट्रक लेकर फरार होने वाला आरोपी पकड़ाया!  

5 फरार आरोपियों की पड़ताल में जुटी पुलिस!

740

ट्रक मालिक को चकमा देकर, ट्रक लेकर फरार होने वाला आरोपी पकड़ाया!

 

Ratlam : ट्रक चालक को किराए पर ट्रक लगाने का कहकर उसका ट्रक लेकर फरार होने वाले आरोपी को पकड़ने में रतलाम पुलिस को सफलता मिली हैं।

 

12-मई-2019 को फरियादी विजय पिता त्रिवेणी प्रसाद तिवारी जाति ब्राम्हण निवासी महोता थाना शाहपुर जिला रीवा ने शहर के थाना औद्योगिक क्षैत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने रिश्ते के भाई विरेन्द्र कुमार तिवारी निवासी अगडाल थाना गढ़ जिला रीवा का 1110 आयशर ट्रक क्रमांक MP 17 G 2072 पर ड्राइवरी करता हैं। उसने बताया कि मैं ट्रक लेकर 11-मई-19 को रतलाम आया था, उस दिन एक अज्ञात व्यक्ति के मोबाईल से मेरे मोबाइल पर काल आया था जिसने अपना नाम रमेश शर्मा बताया था, वह बोला था कि उसे इफ्का फेक्ट्री के सामने से सामान भरवाकर रीवा भिजवाना हैं।

 

उसकी बात पर विश्वास कर मैं इफ्का फैक्ट्री पर ट्रक लेकर पंहुचा। वहां पहुंचने पर 1 व्यक्ति मिला जिसने कहा की इफ्का फेक्ट्री से मुझे सामान भरना है लेकिन फेक्ट्री में सिविल ट्रक वाले को जाना प्रतिबन्धित हैं, इसलिए ट्रक में माल भरकर, मैं गेट के बाहर ही ट्रक माल सहित वापस लौटा दुंगा। यह बोलकर वह मेरा ट्रक लेकर गया और वापस नही आया और फरार हो गया।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 248/2019 धारा 406 भादवि का कायम किया गया था।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तथा लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर, थाना औद्योगिक क्षेत्र एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया और 4 वर्ष से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी ने 7 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया।

 

गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 4 वर्ष से फरार आरोपी अशरफ पिता अब्दुल लतीफ गौरी निवासी 5/7 उषागंज छावनी थाना संयोगितागंज हाल मुकाम नुरानी मस्जिद के पीछे आजाद नगर इंदौर को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आराेपी अशरफ से पूछताछ की गई तो अशरफ ने बताया कि उसने अपने साथी कालू उर्फ मोहम्मद अली, सैजाद, आलम और रहीम के साथ मिलकर 11.मई.19 को फरियादी का ट्रक इफ्का फैक्ट्री से लेकर भाग गए थे तथा ट्रक को इकराम पिता खालिद निवासी दस्तनपुर जिला अकबरपुर (उ.प्र.) को 4 लाख रूपए में बेच दिया था।

 

मामले के 5 आरोपी, कालू उर्फ कल्लू उर्फ मोहम्मद अली पिता मकबुल खान पठान 38 निवासी मकान नंबर 104 गौतमपुरा नाका, देपालपुर हाल मुकाम अमानत पार्क पीथमपुर चौपाटी जिला इंदौर तथा सैजाद, आलम और रहीम तथा इकराम पिता खालिद निवासी दस्तनपुर जिला अकबरपुर (उ.प्र.) फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम जुटी हुई हैं।

 

*इनकी रहीं सराहनीय भूमिका* 

निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक नोसाद खान, आरक्षक विरेन्द्र सिंह, पंकज तथा सायबर सेल आरक्षक मयंक व्यास की आरोपी को पकडने में सराहनीय भूमिका रहीं।