मिर्च और कपास की फसल के बीच गांजे के पौधे लगाने के कारनामे का पर्दाफाश, 15 लाख रूपये के अवैध गांजे के पौधे जप्त

586

मिर्च और कपास की फसल के बीच गांजे के पौधे लगाने के कारनामे का पर्दाफाश, 15 लाख रूपये के अवैध गांजे के पौधे जप्त

आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले की बैडिया पुलिस ने अवैध गांजे की खेती को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। बैडिया और बिस्टान थाना क्षेत्र में तीन खेतों में अलग अलग कार्यवाही में पुलिस ने करीब 15 लाख रूपये के अवैध गांजे के पौधे जप्त कर मिर्च और कपास की फसल के बीच गांजे पौधे लगाने का बड़ा पर्दाफाश किया है। अवैध गांजे के पौधो का वजन 400 किलोग्राम बताया जा रहा है।

एसपी धर्मराज मीना की अगुवाई में अवैध गांजे की खेती को लेकर बैडिया थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने दो खेतों से 1026 पौधे जप्त कर दोनों खेतों के मालिक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। रात के अंधेरे में हुई पुलिस कार्यवाही से माफियाओं का हड़कंप मच गया।

बैडिया थाने के दूरस्थ पहाडी क्षेत्र पिपरीखेड़ी गांव के पास बड़ी अवैध गांजे की खेती की सूचना मिलने पर एसपी धर्मराज मीना भी मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस दोनों खेत मालिक से पूछताछ कर इनके नेटवर्क का पता लगा रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह से जुडे हैं।

इधर बिस्टान पुलिस ने भी एक खेत से 90 अवैध गांजे के पौधे जप्त किये हैं। एसपी धर्मराज मीना ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजे की खेती का बड़ा खुलासा हुआ है। बैडिया थाना क्षेत्र में दो जगह पुलिस ने मिर्ची के बीच खेत में उगाए 1,026 गांजे के पौधे किए जप्त। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं बिस्टान थाने में 90 पौधे  जप्त हुए हैं। बैडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पिपरीखेड़ी के अनिल भिलाला तथा ग्राम बाल्या के पठान भिलाला दोनों के द्वारा अपने-अपने खेत में मिर्ची की फसल के बीच गांजे की खेती की जा रही है। सूचना के आधार पर बड़वाह एसडीओपी श्रीमती अर्चना रावत और बैडिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव की अगुवाई में पुलिस की दो टीमों ने अलग अलग छापामार कार्रवाई करते हुए ग्राम पिपरीखेड़ी के अनिल के खेत से 105 व ग्राम बाल्या मे पठान के खेत से 921 गांजे के पौधे जप्त किए हैं।

एसपी ने बैडिया और बिस्टान पुलिस को 5-5 हजार रूपये का इनाम दिया। एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। नेटवर्क को लेकर पुलिस को आशंका है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, धर्मराज मीना (एसपी, खरगोन)-