प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चुस्त हुआ प्रशासन

आज नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह के साथ प्रभारी मंत्री देखेंगे व्यवस्थाएं

706

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चुस्त हुआ प्रशासन

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार 11 अक्टूबर को उज्जैन प्रवास एवं महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, प्रधानमंत्री के आगमन एवं प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारीगण चुस्त होकर जोर शोर से तैयारीयों में लगे है । कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति आशीष सिंह ने बताया कि 30 सितंबर तक महाकाल कॉरिडोर के बचे हुए सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे । आला अधिकारियों की लगातार बैठको एवं महाकाल कॉरिडोर एवं कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण का क्रम जारी है । इन्ही व्यवस्थाओं को जांचने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, उज्जैन के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा आज उज्जैन प्रवास पर रहेंगे । वे दोपहर में उज्जैन पहुंच कर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेंगें ततपश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन एवं अन्य कार्यक्रम संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे । माननीय मंत्री सिंह दोपहर 4 बजे पुनः भोपाल प्रस्थान करेंग ।