जनपद पंचायत के माध्यम से प्रत्येक हितग्राही को मदद का लक्ष्य – जनपद अध्यक्ष श्री शर्मा

497

जनपद पंचायत के माध्यम से प्रत्येक हितग्राही को मदद का लक्ष्य – जनपद अध्यक्ष श्री शर्मा

प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। ग्रामीण क्षेत्र निवासी होने से अंचल के हर गांव और ग्रामीणों की समस्याओं से स्वयं परिचित होने का लाभ जनपद की 124 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक हितग्राही को योजनाओं का लाभ मिले यह पहली प्राथमिकता है ओर ग्राम पंचायत स्तर पर पंच सरपंच तथा सचिव मिलकर संकल्प के साथ काम कर रहे हैं यह कहा जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने।

वे बंजारी बालाजी प्रांगण सभागार में प्रेस से मिलिये कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री शर्मा ने तीन वर्षीय कार्यकाल का लेखा जोखा भी मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया।

जनपद अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि खेत सड़क-सुदूर सड़क निर्माण, खेत तालाब निर्माण, गंदे पानी की निकासी नाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण सहित अन्य कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया है ओर गुणवत्तापूर्ण कार्य किये जाने के निर्देश देते हुए मोनिटरिंग की है।

WhatsApp Image 2025 08 02 at 16.56.54 1

एक अन्य नदी उद्गम स्थल विकास योजना के अंतर्गत पलासिया, निपानिया में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के निर्देश पर नदियों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से काम चल रहा है वहीं 650 से अधिक फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 6261 आवास निर्माण हुए हैं। डग आउट पोंड के 176, कुओं के रिचार्ज में 1042, खेत तालाब की चिन्हित 300 यूनिट कार्य प्रचलित हैं और अधिकांश पूर्णता की ओर हैं।

श्री शर्मा ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन निःशक्त जन पेंशन, मुख्यमंत्री कल्याणी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा प्रोत्साहन, दिव्यांगजन, कन्या अभिभावक पेंशन, अविवाहिता पेंशन जैसी योजनाओं पर जनपद क्षेत्र के लगभग 24 हजार से अधिक हितग्राहियों को बराबर प्रदान की जा रही है। जून 2025 तक सभी पात्र हितग्राहियों की राशि जमा हुई है।

आपने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अबतक 200 कन्याओं का सामुहिक विवाह जनपद और जनभागीदारी से कराया गया जिसमें लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक राशि विवाहित कन्या के खाते में ट्रांसफर की गई। ग्राम बेहपुर में सम्पन्न सामूहिक कन्या विवाह में उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वयं पहुंच कर नव युगल को आशीष प्रदान किये। इस मौके पर विशेष रूप से जगद्गुरु शंकराचार्य भानपुरा पीठ स्वामी श्री ज्ञानानंद तीर्थ महाराज के आशीर्वाद भी नव विवाहितों को मिले।

WhatsApp Image 2025 08 02 at 16.56.52

आपने बताया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही है और ओडीएफ प्लस के अंतर्गत 215 में से 213 गांव हो चुके हैं।

स्वच्छभारत मिशन में 99 प्रतिशत ओर सामुदायिक स्वच्छता परिसर योजना में 86 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुए हैं। शेष पर प्रगति जारी है।

एक प्रश्न के उत्तर में श्री शर्मा ने कहा कि बिना मुंडेर के कुओं को चिन्हित कर शीघ्र पूर्ण कराएंगे। जिससे दुर्घटना नहीं हो। सोलर कम्पनियों द्वारा किसानों के साथ गड़बड़ी नहीं हो शिकायत मिलने पर वे कृषकों से साथ खड़े रहेंगे।

एक अन्य सवाल के जवाब में आपने कहा कि मंदसौर सीतामऊ जनपद क्षेत्रों में पानी के अत्यधिक विदोहन से जलस्तर नीचे चला गया है इस पर गंभीरता से काम करना होगा, जल संरक्षण, संवर्धन, पौधे रोपण के साथ नदियों को पुनर्जीवित करना जरूरी है इस पर जनपद पंचायत कार्य कर रही है। फलोद्यान कर पर्यावरण अनुकूल वातावरण देना होगा।

WhatsApp Image 2025 08 02 at 16.56.52 1

इसके पूर्व बंजारी बालाजी चित्र पर माल्यार्पण ओर दीप प्रज्वलन श्री बसंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम विद्यार्थी महावीर अग्रवाल डॉ घनश्याम बटवाल अशोक झलोया ब्रजेश जोशी प्रितिपाल सिंह राणा चरण राजपाल आदि ने किया।

स्वागत संबोधन जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राणा ने दिया। संचालन प्रेस क्लब सचिव राहुल सोनी ने किया आभार कोषाध्यक्ष लोकेश पालीवाल ने माना।

इस अवसर पर प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जनपद पंचायत सीईओ धर्मेंद्र यादव, जनपद सदस्य पुष्कर शर्मा योगेंद्र सिंह चुंडावत धर्मेंद्र पारीक सुनील शर्मा गोपाल राव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।