नेता प्रतिपक्ष का वोटर को धमकाने का कथित ऑडियो हुआ वायरल, नेता प्रतिपक्ष ने ऑडियो को झूठा बताते हुए थाने में की शिकायत

नेता प्रतिपक्ष का वोटर को धमकाने का कथित ऑडियो हुआ वायरल, नेता प्रतिपक्ष ने ऑडियो को झूठा बताते हुए थाने में की शिकायत

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड: भिण्ड जिले की लहार विधानसभा से विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में उनके ऊपर रमेश कुशवाहा नामक व्यक्ति को धमकाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष द्वारा इस व्यक्ति पर रुपए लेने के आरोप लगाए गए हैं और बाद में देख लेने की धमकी देती गई है।

लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताते हुए कहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है वह पूर्णत: झूठा एवं असत्य है। इसके लिए थाने में शिकायती आवेदन देकर जांच की मांग करते हुए झूठा वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह लहार से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं।

WhatsApp Image 2023 11 02 at 18.48.53

दरअसल वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा लहार विधानसभा के असवार गांव के रमेश कुशवाह नामक व्यक्ति को कॉल लगवाकर उसपर पहले तो रुपये लेने के आरोप लगाये और उसके बाद उसको बाद में देख लेने की धमकी भी दी। साथ ही रुपये वापस करने के लिए भी बोला।

वीडियो के बारे में जानकारी नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को लगते ही उन्होंने इसको झूठा एवं असत्य बताते हुए थाने में आवेदन देकर रमेश कुशवाह के खिलाफ शिकायत की है और वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी की है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, डॉ गोविंद सिंह (नेता, प्रतिपक्ष)-