

Ratlam Public School को अवेध रूप से रियायती दर से आवंटित भूमि का आवंटन होगा निरस्त!
Ratlam : अवैध रूप से आवंटित की गई फर्जी न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल की बेशकीमती जमीन का कब्जा वापस लेने के मामले में आखिरकार नगर निगम ने स्कूल संचालक राजेंद्र पितलिया को जमीन का कब्जा वापस लेने के लिए नोटिस जारी किया हैं।
बता दें कि 23 अप्रैल को नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन में स्कूल को अवैध जमीन आवंटन के मामले को उठाए जाने पर निगम आयुक्त द्वारा बताया गया था कि पितलिया को जमीन का कब्जा वापस लेने के लिए नोटिस तैयार किया जा रहा है।
आखिरकार बुधवार को राजेंद्र पितलिया को नोटिस भेज दिया गया। उल्लेखनीय हैं कि इस फर्जीवाड़े को लेकर समाजसेवी राजेश सक्सेना द्वारा विभिन्न स्तर पर उच्च स्तरीय अधिकारियों से लेकर संबंधित विभाग से प्रामाणिक जानकारी एवं दस्तावेजों सहित शिकायत की गयी थी जिससे EOW आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय उज्जैन द्वारा 420 सहित विभिन्न गंभीर आपराधिक धाराओं में तत्कालीन आयुक्त ए.पी. सिंह गहरवार, तत्कालीन महापौर, तत्कालीन संपत्तिकर अधिकारी सहित फर्जी स्कूल अध्यक्ष राजेंद्र पितलिया पर प्रकरण दर्ज किया गया हैं!
एसे में नगर निगम रतलाम द्वारा दिए गए नोटिस में आवंटन निरस्त करने की कार्यवाहीं से कोडियो के दाम आवंटित भूमि (जिसका वर्तमान बाजार भाव कई करोड़ों में है) जनहित में की गई कार्यवाहीं से जनता को उम्मीद जागी हैं!
क्या लिखा है नोटिस में!
फर्जी न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष राजेंद्र पितलिया को संबोधित इस नोटिस में लिखा गया है कि तत्कालीन (1999) नगर सुधार न्यास द्वारा उक्त भूमि का आवंटन न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल नामक संस्था को किया गया था! परंतु उक्त संस्था का कोई अस्तित्व ही नहीं था वर्तमान में भी न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल के नाम से कोई स्कूल उक्त भूमि पर संचालित नहीं किया जा रहा हैं और जो (किराएदार) बोधी स्कूल संचालित किया जा रहा हैं उस स्कूल को किसी प्रकार की भूमि का आवंटन नहीं किया गया है। नगर निगम के नोटिस में कहा गया है कि 7 दिन के भीतर इसका जवाब दिया जाए कि क्यों ना नगर निगम उक्त भूमि का आवंटन निरस्त करते हुए भूमि का कब्जा पुन प्राप्त कर ले!
क्या कहते हैं पितलिया!
इस संदर्भ में मीडियावाला द्वारा स्कूल संचालक राजेन्द्र पितलिया से सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि चूंकि यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं और ऐसे में निगम द्वारा मुझे नोटिस जारी करना न्यायालय की अवमानना है मैं संबंधित को इस संदर्भ में नोटिस जारी कर रहां हुं।
राजेन्द्र पितलिया
न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल!