सत्ता के अहंकार का अंत निश्चित रूप से होता ही है बोले आचार्य नवलेश दीक्षित

*सत्ता के अहंकार का अंत निश्चित रूप से होता ही है बोले आचार्य नवलेश दीक्षित*

*इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की एक आध्यात्मिक खबर* 

इटारसी। जीवन , मरण और विवाह सहित कोई भी कार्य प्रभु की इच्छा के विपरीत कभी नहीं होते हैं। जो प्रभु चाहते हैं , वही होता है। परंतु अहंकार करने वाले अथवा परिवार को अपना आदेश देकर कठोरता से उसका पालन कराने वाले वास्तविक जीवन में कभी सफल नहीं हो पाते हैं। श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर, तुलसी चौक पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस व्यासपीठ से आचार्य नवलेश दीक्षित ने रुक्मणी विवाह की कथा विस्तार से बताई। उन्होंने कहा कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण की सत्ता को चुनौती देने के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन सफल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पर यह भी सच है कि सत्ता का अहंकार ज्यादा दिन नहीं रह सकता । उसका अंत होता ही है। विदर्भ देश के राजा भीष्मक अपनी पुत्री का विवाह चेती राज के राजा शिशुपाल से कराना चाहते थे और यह कार्य वे अपने पुत्र रुक्मी के कहने पर कर रहे थे।

WhatsApp Image 2022 12 01 at 10.10.00 PM

शिशुपाल सहित कई राजा भीष्मक की सत्ता से जुड़े थे। शिशुपाल को पूरा भरोसा था कि उसका विवाह रुक्मणी के साथ हो जाएगा। परंतु रुकमणी जिसने श्रीकृष्ण को कभी देखा भी नहीं था , पर बचपन से ही वे उनके प्रति गहरी आस्था रखती थी और मन ही मन उनसे प्रेम करती थी ।उसका कारण यह था कि नारद जी ने रुक्मणी को बचपन मे ही हाथ देखकर बता दिया था कि उनका विवाह भगवान कृष्ण के साथ ही होगा।जब रुक्मणी को लगा की पिता भीष्मक और उसका भाई रुक्मी नहीं मानने वाला है तब रुक्मणी ने एक ब्राह्मण के हाथ श्रीकृष्ण को संदेश भिजवाया कि मां अंबिका पूजन के समय आकर उसका हरण कर लें। रुकमणी की पाती मिल जाने के बाद भगवान श्रीकृष्ण विदर्भ पहुंचे और सभी राजाओं को परास्त कर रुकमणी को अपने साथ लेकर उनसे विवाह किया।

WhatsApp Image 2022 12 01 at 10.10.00 PM 1

आचार्य नवलेश ने कहा कि सच्ची श्रद्धा से यदि ईश्वर से प्रार्थना करो तो वह पूरी होती ही है ।उन्होंने कहा कि रुकमणी के प्रस्ताव को भगवान श्री कृष्ण ने इसी कारण स्वीकार किया कि उनका विवाह बिना उनकी सहमति के हो रहा था। रुकमणी विवाह के अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर परिसर को विवाह मंडप की तरह सजाया गया था। यजमान राज मिश्रा एवं श्रीमती पूजा मिश्रा ने विवाह की सभी रस्में पूरी करवाई। आज का पूरा परिवेश विवाह स्थल जैसा हो गया था। इसके पूर्व आचार्य नवलेश जी ने कंस वध कथा सुनाई एवं मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान कृष्ण और बलराम की आचार्य सांदीपनि के आश्रम में हुई शिक्षा की कथा भी विस्तार से बताई।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826