The Aura Of A Tainted VIP Mahant : दुष्कर्म के आरोपी महंत के भक्तों में कई अफसर और नेता

सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का शिष्य

1290

The Aura Of A Tainted VIP Mahant : दुष्कर्म के आरोपी महंत के भक्तों में कई अफसर और नेता

Rewa : महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी के दुष्कर्म कांड में फंसने के बाद अब इस ढोंगी महंत की करतूतों की परतें खुलने लगी है। उस ने अपना प्रभाव इतना बना लिया था कि जिले के बड़े अधिकारी उससे आशीर्वाद लेने जाते थे। वो जब भी रीवा आता था उसकी सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किए जाते! उसे पूरी तरह VIP ट्रीटमेंट मिलता था।

जानकारी में बताया गया कि आरोपी महंत श्री राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का शिष्य है। महंत उनके शिष्य के साथ ही राम विलास वेदांती का नाती भी लगता है।

पुलिस अब मामला दर्ज करके जांच कर रही है। रीवा में समदड़िया मॉल के उद्घाटन पर आरोपी के गुरु और श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य व पूर्व सांसद रामविलास वेदांती की कथा का आयोजन होना था। एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक हनुमान कथा और अष्टोत्तर शत रुद्राभिषेक का कार्यक्रम था। इसकी तैयारी के लिए वेदांती महाराज का शिष्य और कथित महंत सीताराम दास रीवा आया था।

महंत सीताराम को एक महीने से जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ख़ास महत्व दे रहे थे। जहां भी महंत दर्शन करने जाता, वहां पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की जाती थी ताकि उसे दर्शन करने में कोई दिक्कत न हो। उसने पिछले दिनों कई मंदिरों के दर्शन किए, जहाँ उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया।

*हाई प्रोफाइल महंत के भक्त भी हाई प्रोफाइल*

सर्किट हाउस में दुष्कर्म के आरोपी ढोंगी बाबा का महंत सीताराम दास बड़ी गद्दी का महंत है। वह जिस सर्किट हाउस में रुका वहां आम तौर पर राजकीय मेहमानों और वरिष्ठ अधिकारियों को रुकने की अनुमति होती है। इसी से अंदाजा लग सकता है कि महंत के जिले के प्रभावशाली लोगों से कैसे संबंध हैं।

विंध्य क्षेत्र के बड़े नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम भी महंत सीताराम दास के भक्तों में हैं। दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें गिरीश गौतम बाबा से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे है। पीछे भारत का झंडा भी दिख रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि तस्वीर किसी सरकारी कार्यक्रम या दफ्तर की है। एक तस्वीर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ भी वायरल हो रही है।

The Aura Of A Tainted VIP Mahant : दुष्कर्म के आरोपी महंत के भक्तों में कई अफसर और नेता

रीवा के एसपी नवनीत भसीन के साथ भी इस कथित महंत की कई तस्वीरें सामने आई। एक तस्वीर में सीताराम दास एसपी को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दबंग पुलिस अधिकारियों में गिने जाने वाले भसीन महंत के हाथ सम्मानित होकर प्रसन्न भी दिखाई दे रहे। रीवा के संभागीय आयुक्त अनिल सुचारी भी इस महंत सीताराम के मुरीद बताए जाते हैं। आयुक्त के साथ भी महंत के साथ कई तस्वीरें वायरल हुई। एक तस्वीर में आयुक्त भी श्रीफल लेते हुए सम्मानित हो रहे हैं। ये तस्वीर कब की है ये स्पष्ट नहीं!

रीवा जिले के बिल्डर और उद्योगपतियों भी इस ढोंगी के भक्तों में शामिल हैं। सीताराम दास जब भी रीवा आता, उससे मिलने के लिए इन सबकी लाइन लगती थी। इस बार भी सीताराम एक बिल्डर के निमंत्रण पर ही रीवा आया था। समदड़िया बिल्डर्स के जिस कार्यक्रम के लिए बाबा आया था, उसके लिए बाकायदा आमंत्रण पत्र छपवाए थे और शहरभर में होर्डिंग लगे थे। बाबा जहां कहीं भी जाता था, उसकी सुरक्षा में पुलिस के जवान लगे होते थे। ऐसी कई तस्वीरें सामने आई, जिनमें पुलिस वाले दुष्कर्म के आरोपी महंत की सुरक्षा में लगे दिखाई दे रहे हैं।