अभिभाषक संघ ने दिल्ली हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिखा!

397

अभिभाषक संघ ने दिल्ली हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिखा!

देश के कोई भी अभिभाषक दोषियों की पैरवी के लिए आगे नहीं आएं!

Ratlam : दिल्ली में विगत 10 अक्टूबर को हुए हमले में कई निर्दोष की जान जाने की अभिभाषक संघ ने कडी निदा की व सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए भारत सरकार से अनुरोध किया कि दोषियों पर कड़ी से कडी कार्यवाहीं की जाएं एवं दोषियों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले संगठनों, राजनैतिक दलों एवं अन्य प्रकार के व्यक्तियों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाहीं की जाएं तथा भारत विरोधी तत्वों एवं घुसपेठियों को देश निकाला दिया जाएं। इनका समर्थन करने वाले एवं इन्हें न्यायिक सहायता प्रदान करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाहीं की जाएं।

WhatsApp Image 2025 11 11 at 20.21.53

अभिभाषक संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि सभा में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह भी प्रस्ताव पास किया कि आंतकी हमले के आरोपीयों की पैरवी कोई भी अभिभाषक न करें तथा जब भी ऐसे कोई देश विरोधी कार्य होते हैं। रतलाम जिला अभिभाषक संघ के सभी अभिभाषक भारत सरकार के साथ खड़े हैं तथा दिल्ली हमले में जिन नागरिकों ने प्राण गंवाए हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते है।

WhatsApp Image 2025 11 11 at 20.21.55

सभा को संघ के सह-सचिव विरेन्द्र कुलकर्णी, पुस्तकालय सचिव सुनिता वासनवाल, अभिभाषक रवि जैन, अजीत चत्तर, हेमा निरंजनी ने सम्बोधित किया। संचालन पूर्व सचिव लोकेन्द्रसिंह गेहलोत ने किया। अंत में दिवंगत नागरिकों की आत्मशांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई!