किन्नरों में वर्चस्व और क्षेत्रवाद की लड़ाई पहुंची थाने, UP के किन्नरों से MP के किन्नरों को ख़तरा

किन्नर समाज के सम्मेलन पर मचा बबाल

1988

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले की किन्नर गुरु नीतू किन्नर का आरोप है कि पूर्व में हुए नौगांव के पागल हत्याकांड के मामले में 302 का मुख्य आरोपी रामेश्वर उर्फ लाल गुड़िया किन्नर उन्हें और उनके चेले हरपालपुर के जूली किन्नर को जान से मारने की धमकी दे रहा है और उनके अश्लील वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में जारी कर रहा है।

नीतू का आरोप है कि रमेश उर्फ लाल गुड़िया उत्तर प्रदेश के अपराधी किस्म के साथियों के साथ मिलकर उनके इलाके और हरपालपुर में रहने वाली जूली किन्नर को जान से मारने की धमकी दे रहा है और जबरन हरपालपुर इलाके में कब्जा करना चाह रहा है।

नीतू का आरोप है कि UP के मऊरानीपुर के किन्नरों के उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी है जिसके चलते उसे जान का ख़तरा है।

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, नीतू किन्नर (किन्नरों की गुरु)-

नीतू का कहना है कि 16 अगस्त को हरपालपुर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर यह विवाद उपजा है। नीतू का कहना है कि हरपालपुर इलाका हमारा है फिर यह UP मऊरानीपुर के किन्नर हमारे यहां आकर जबरन वसूली और कब्जा करना चाह रहे हैं।

किन्नर गुरु नीतू का कहना है कि वह अपने मऊरानीपुर क्षेत्र में कार्यक्रम करें हमें कोई भी एतराज नहीं है लेकिन हमारे जिले छतरपुर में वह कोई कार्यक्रम न करें अगर वह कार्यक्रम करेंगे तो विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी।

WhatsApp Image 2022 08 14 at 3.03.20 PM 1

नीतू की मानें तो अब इन्हीं सब मुद्दों/मामलों को लेकर छतरपुर जिले का किन्नर समाज कलेक्टर संदीप जीआर एवं SP सचिन शर्मा को ज्ञापन सौंपने वाले हैं कि हरपालपुर में होने वाले कार्यक्रम की अनुमति को स्थगित किया जाये वरना किन्नरों के बीच बवाल की स्थिति उत्पन्न होगी और कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, चुन्नी किन्नर (नोगांव इलाके की किन्नर)-

 

मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि किन्नरों में वर्चस्व और क्षेत्रवाद की लड़ाई कहीं बड़ा बवाल और घमासान न बन जाए जिसके लिए शासन प्रशासन को सतर्क और अलर्ट रहना होगा।