The Beginning of a New Era of Connectivity: PM मोदी आज करेंगे चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊँचे आर्च पुल का उद्घाटन

584

The Beginning of a New Era of Connectivity: PM मोदी आज करेंगे चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊँचे आर्च पुल का उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे आर्च पुल चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और स्वयं पुल डेक पर जाकर इसका निरीक्षण भी करेंगे। यह ऐतिहासिक पुल 359 मीटर की ऊँचाई पर चिनाब नदी के ऊपर स्थित है, जो इसे विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे आर्च ब्रिज बनाता है।

बताया गया है कि1,315 मीटर लंबे इस स्टील आर्च ब्रिज को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह भूकंप और तेज़ हवाओं जैसी प्राकृतिक आपदाओं को भी सहन कर सके। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक परियोजना (USBRL) का एक अहम हिस्सा है, जो जम्मू और कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है।

इस पुल के शुरू होने से जम्मू से श्रीनगर की यात्रा अधिक आसान और तेज़ हो जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के इस पुल से गुजरने के बाद, कटरा से श्रीनगर की दूरी अब मात्र 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी, जिससे मौजूदा यात्रा समय में 2-3 घंटे की कटौती होगी।

यह पुल न केवल इंजीनियरिंग की दृष्टि से एक अद्भुत उपलब्धि है, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक विकास, पर्यटन और सामाजिक समावेश के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐतिहासिक उद्घाटन से जम्मू-कश्मीर में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।