The Biggest Achiever Shivraj: सक्षम नेतृत्व के अनूठे प्रयत्नों का कौशलपूर्वक दस्तावेजीकरण

545

The Biggest Achiever Shivraj: सक्षम नेतृत्व के अनूठे प्रयत्नों का कौशलपूर्वक दस्तावेजीकरण

भोपाल: हाल ही में भोपाल के पत्रकार और साहित्यकार कौशल किशोर चतुर्वेदी ने नई पुस्तक “द बिगेस्ट अचीवर”- शिवराज से फिर अपना लेखन कौशल उजागर किया है। कौशल जी कवि भी हैं, स्तंभकार भी हैं। अक्सर उनके आलेख पत्र-पत्रिकाओं में जगह पाते हैं। नई कृति उनके ऐसे सौ आलेखों का संकलन है जो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के व्यक्तित्व और मध्यप्रदेश को प्रगति पथ पर लेकर जाने के अनूठे प्रयत्नों पर केन्द्रित है। अधिकांश आलेख बीते दो वर्ष में लिखे गए हैं।

सक्षम नेतृत्व हो तो किसी भी राज्य को उन्नत बनाना आसान हो जाता है। कोविड के दौर में भी मध्यप्रदेश की विकास यात्रा बाधित नहीं हुई, बल्कि गति बढ़ गई। आपदा में अवसर के प्रधानमंत्री श्री मोदी के मंत्र को मध्यप्रदेश ने साकार किया है। शिवराज जी ने बतौर मुख्यमंत्री, समाज के हर तबके की चिंता की। अपनी नींद और चैन को किनारे रखते हुए दिन-रात परिश्रम की पराकाष्ठा अच्छे परिणाम दिलवाती है। लेखक कौशल किशोर चतुर्वेदी ने अपनी पुस्तक में ऐसे सभी प्रयत्नों को लिपिबद्ध किया है, जो शिवराज जी की पहल, जिद, जूनून और उस जज्बे के परिचायक हैं जो मध्यप्रदेश को सब प्रांतों से अलग पहचान दिलवाने में मददगार रहे हैं। पुस्तक पठनीय है।

 

• पुस्तक का नाम – द बिगेस्ट अचीवर शिवराज

• लेखक- कौशल किशोर चतुर्वेदी

• प्रकाशक – इन्द्रा पब्लिशिंग हाउस, भोपाल

• पृष्ठ – 308 (प्रथम संस्करण – 2022)

• मूल्य – 495/-

=================