
पेड़ से लटके मिले पति पत्नी के शव, गत वर्ष ही हुई थी शादी
झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ: शुक्रवार को झाबुआ जिले के कुंदनपुर गांव के पास भामची नदी के किनारे बबुल के पेड़ पर एक युवक और महिला का शव लटका ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने कुंदनपुर चौकी पर इसकी सूचना दी।
मृतकों की पहचान मांडली लालजी निवासी धनसिंह पिता गणेश डामोर भील और मृतिका की पहचान उसकी पत्नी संगीता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ससुराल ग्राम रूपाखेड़ा से पैदल पत्नी के साथ अपने घर मांडली लालजी आ रहा था। गांव मांडली लालजी और रूपाखेड़ा पासपास में है, लिहाजा वे सुबह 10 बजे रूपाखेड़ा से निकले थे। पुलिस को करीब डेढ़ बजे इस घटना की जानकारी ग्रामीणों से मिली।
कयास है कि 11 से 1 बजे के बीच आत्महत्या की।घटना स्थल सूनसान क्षेत्र है। यहां से ग्रामीण पैदल पगडंडी से गावों में आवाजाही करते है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक गणेश और संगीता की पिछले साल मई में ही शादी हुई थी और वे एक-दूसरे के साथ खुश थे। किंतु यह कदम उन्होंने क्यों उठाया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पति पत्नी की मौत से दोनों परिवार में मातम पसर गया।
कुंदनपुर चौकी प्रभारी ब्रजेन्द्र छाबरिया ने बताया कि पुलिस ने शवों को पेड़ से उतार कर पीएम के लिए राणापुर सरकारी अस्पताल भेजा गया। दंपति के पास से पुलिस को 2 मोबाइल फोन और पेड़ पर लटकी एक थैली मिली है।
देर शाम पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किये गए। राणापुर टीआई दिनेश रावत ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है ।परिजनों के कथन के आधार पर जो भी साक्ष्य आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी।





