घर से गायब हुए 8 साल के बच्चे का शव कुएं में तैरते मिला,परिजनों ने सड़क पर शव रखकर फिर से लगाया चक्काजाम

बच्चे की हत्या कर कुंए में फेंकने की आशंका जता रहे परिजन,दो दिन में दो बार लगाया जा चुका है जाम..

840

घर से गायब हुए 8 साल के बच्चे का शव कुएं में तैरते मिला,परिजनों ने सड़क पर शव रखकर फिर से लगाया चक्काजाम

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले की भगवा थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व घर के बाहर से गायब हुए बच्चे का शव देर रात घर के पास कुएं में तैरते हुए मिलने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जिससे अब परिजनों ने बच्चे के शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है।

उनका आरोप है कि उनके बच्चे की हत्या कर कुएं में फेंका गया है। इस मामले में उन्होंने पहले ही पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे और अब एक बार फिर उन्होंने मामले में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप पुलिस पर लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया है। घटना और मामले की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

 

पुलिस और राजनैतिक दलों के नेता परिजनों को समझने में जुटे हैं तो वहीं परिजन किसी भी सूरत में जाम को हटाने की स्थिति में नहीं हैं।

 

*यह है पूरा मामला*

 

●घर के सामने से गायब हुआ था 8 साल का बच्चा..

 

●20 घंटे बाद भी नहीं लगा था सुराग तो परिजनों ने लगाया था जाम..

 

●परिजनों ने पुलिस पर लगे थे लापरवही के आरोप..

 

छतरपुर जिले के भगवा थाना के सिमरिया तिराहा पर गुरुवार की शाम करीब 4 बजे घर के सामने से एक 8 साल का बच्चा लापता हो गया। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने उपथाना घुवारा में की लेकिन अब 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके चलते गुस्साए परिजनों सहित ग्रामीणों ने छतरपुर-घुवारा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। मामले की जानकारी लगाने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मौजूद है।

 

जानकारी के मुताबिक कक्षा 3 में पढ़ने वाला 8 साल का रुचित्र लोधी, पिता मुलायम सिंह लोधी घर के सामने से लापता हो गया था जो अब तक नहीं मिला। फिलहाल परिजनों का आरोप है कि उपथाना प्रभारी की लापरवाही और लचर कार्यशैली के चलते उनके बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका। उन्हें डर है कि उनके बच्चे के साथ कहीं कोई अप्रिय घटना न घाट जाए जिसके चलते उन्होंने यह जाम लगाया है।

 

जानकारी के मुताबिक कक्षा 3 में पढ़ने वाला 8 साल का रुचित्र लोधी, पिता मुलायम सिंह लोधी घर के सामने से लापता हो गया था जो अब तक नहीं मिला। फिलहाल परिजनों का आरोप है कि उपथाना प्रभारी की लापरवाही और लचर कार्यशैली के चलते उनके बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका। उन्हें डर है कि उनके बच्चे के साथ कहीं कोई अप्रिय घटना न घाट जाए जिसके चलते उन्होंने यह जाम लगाया है।

 

●पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद

 

घटना और मामले की जानकारी लगने पर मौके पर बड़ामलहरा एसडीएम, प्रशांत अग्रवाल, तहसीलदार ऋतु सिंघई, बड़ामलहरा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह, थाना प्रभारी भगवा चौकी घुवारा का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी थी तब कहीं जाकर जाम हटा था।