The Bond of IAS : रिश्तों के मजबूत बंधन में बंध रहे IAS अफसर, 7 IAS ने शादी के बाद कैडर बदलाया!

राजस्थान 332 अफसरों का कैडर, मौजूदा समय में 278 पद ही भरे!

575

The Bond of IAS : रिश्तों के मजबूत बंधन में बंध रहे IAS अफसर, 7 IAS ने शादी के बाद कैडर बदलाया!

 

Jaipur : डेढ़ साल में इंटर कैडर ट्रांसफर के तहत दूसरे राज्यों से राजस्थान को 8 आईएएस अधिकारी मिले। इनमें से 7 अधिकारियों का राजस्थान से जुड़े विवाह के कारण हुआ है। राजस्थान 332 अफसरों का कैडर है। लेकिन मौजूदा समय में 278 पद ही भरे हैं। इनमें से भी 30 अफसर प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में तैनात हैं। इसके चलते राजस्थान में बड़ी संख्या में सरकारी महकमे एडिशनल चार्ज पर ही चल रहे हैं। लेकिन, इंटर कैडर विवाह के चलते राजस्थान में IAS अफसरों की संख्या बढ़ भी रही है।

कौन किसके साथ विवाह के कारण यहां आया
– एमपी की 2024 बैच की आईएएस छाया सिंह राजस्थान कैडर के 2022 बैच के आईएएस मोहित कासनिया से विवाह के कारण राजस्थान कैडर में आ गईं। फिलहाल बाड़मेर में असिस्टेंट कलेक्टर हैं।
– उत्तराखंड कैडर के 2021 बैच के आईएएस आशीष कुमार मिश्रा 2022 बैच की राजस्थान कैडर की आईएएस अंशु प्रिया से विवाह के कारण राजस्थान आ गए।

– यूपी कैडर के आईएएस जयदेव सीएस राजस्थान कैडर की आईएएस प्रतिभा वर्मा से विवाह के कारण राजस्थान में इंटर कैडर डेप्युटेशन पर आए हैं।

– तमिलनाडु कैडर की आईएएस रश्मि रानी का विवाह राजस्थान कैडर के आईएएस कार्तिकेय वर्मा के कारण राजस्थान में इंटर कैडर डेप्युटेशन हुआ।

– पश्चिम बंगाल कैडर की आईएएस सोनिका कुमार का राजस्थान कैडर के आईएएस भाईसारे शुभम अशोक से विवाह हुआ और वे राजस्थान से जुड़ गईं।

– तेलंगाना कैडर की गरिमा नरूला का विवाह राजस्थान आईएएस रजत यादव से विवाह के आधार पर हुआ इंटर कैडर ट्रांसफर हुआ।
– त्रिपुरा कैडर की आईएएस अधिकारी चारू का विवाह राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी सुजीत शंकर के साथ हुआ है और इसी के चलते वे राजस्थान आ गई।

– इनके अलावा हिमाचल प्रदेश की आईएएस अधिकारी निधि पटेल भी तीन साल के लिए राजस्थान आई है, हालांकि उनके यहां आने का कारण विवाह नहीं है।