दुल्हन ने मिठाई खाने से किया इनकार, दुल्हे ने जबरन ठूंस दिया लड्डू

लोग कहा - इसको तमीज नहीं है

1767

दुल्हन ने मिठाई खाने से किया इनकार, दुल्हे ने जबरन ठूंस दिया लड्डू

भारतीय शादियां, रंगों और उत्सव से भरी होती हैं। इनमें रंग होता है। खुशी होती हैं, परंपराएं होती हैं, मिलन होता है, खाना-पीना होता है, उत्सव होता है, हंसी की फुहारे होती हैं। शादियों में रस्मों-रिवाज का एक अलग ही मजा होता है. इस रस्म के दौरान कई दूल्हे और दुल्हन के बीच नोंक-झोंक के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. उनमें से एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे. आमतौर पर अपने कई जातियों में जयमाल से पहले दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं. लेकिन कई बार मुंह मीठा करने के चक्कर में मन फीका हो जाता है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो  में देखने को मिला. जहां दुल्हे ने रस्म के दौरान कुछ ऐसा किया कि लोग बोल रहे हैं इसको तमीज नाम की चीज नहीं है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन दोनों मौजूद है. यहां सबसे पहले दुल्हन रसगुल्ला उठाती है और दूल्हे को खिला देती है. जिसे आधा खाकर दूल्हा आधा हिस्सा दुल्हन को खिलाने लगता है. लेकिन वो प्लेट की ओर इशारा करके खाने से मना कर देती है. जिससे दूल्हा गुस्सा जाता है. वह दुल्हन का सिर पकड़कर उसे जबरदस्ती खिलाने की कोशिश करता है. इस दौरान दुल्हन के चेहरे को देखकर साफ समझ आ रहा है कि वो उसकी इस हरकत से कितना ज्यादा गुस्से में है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shravankr7 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और करोड़ों लोग इस क्लिप को देख चुके हैं. इसके अलावा लोग इस क्लिप को देखने को देखने के बाद इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

VIDEO-Donkey And Dog Fight : गधे और कुत्तों के दंगल को देख कर ,गधे को गधा कहने से डरेंगे जनाब