बड़वानी में निकला झांकियों का कारवां, शहर सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में देखने उमड़े

1653

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- शहर में निकला झांकियों का कारवां देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर पहुंचे लोग शहर में देर रात अनंत चतुर्दशी पर परंपरागत चलित झांकियां निकाली गई शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा बनाई करीब 28 से ज्यादा झांकियां और एक अखाड़ा देर रात शहर के झंडा चौक चौराहे पर पहुंचा झांकी मार्ग से सभी झांकियां शहर का भ्रमण कर अल सुबह अपने अपने स्थान पर पहुँचेगी।

विभिन्न प्रसंगों पर आधारित झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर सहित आसपास के लोग भी पहुंचे।
शहर में खाटूश्यामजी, केदारनाथ, राधा कृष्ण पर आधारित झांकी शहर में चर्चा का विषय रही जिसे देखने लोग पहुंचे। चलित झांकियों को लेकर प्रशासन भी अलर्ट रहा। पुलिस बल द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाल अलग अलग प्वाइंट लगाकर पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया था वही वरिष्ठ अफसरों के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।

ढोल ताशो व डीजे की धुन पर जमकर थिरके युवा तो वही आदिवासी गीतों ओर भजनों पर युवाओ के साथ ही जनप्रतिनिधि जमकर थिरकते नजर आए। बड़वानी विधायक प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल भी शहर के रणजीत चौक पहुँचे जहाँ उन्होंने भाजपा द्वारा लगाए गए स्टाल पर पोहा वितरण किया साथ ही भगवान गणेश की महाआरती भी की।