पेट्रोल पंप संचालक से लूट का मामला निकला मनगढत, आरोपी ने रची थी लूट की झुठी कहानी!

घटना के 12 घंटे बितने से पहले पुलिस ने किया खुलासा!

1019

पेट्रोल पंप संचालक से लूट का मामला निकला मनगढत, आरोपी ने रची थी लूट की झुठी कहानी!

Ratlam : जिले के कालु खेड़ा थाने पर सोमवार को निलेश पिता किशनलाल राठौर निवासी रणायरा ने अपने साथ 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 4 अज्ञात नकाबपोशों द्वारा लुटने के सम्बन्ध में आवेदन दिया था।

पुलिस द्वारा घटना की प्रारम्भिक जांच में मामला मनगढत होना पाया गया तथा इसके साथ ही पेट्रोल पम्प संचालक दिनेश द्वारा अपने सह संचालक निलेश राठौर पर पेट्रोल पम्प की राशि का गबन करने व धोखा-धड़ी कर झुठी कहानी रचने के बारे में थाने में आवेदन दिया था। आवेदन के अवलोकन व निलेश राठौर द्वारा प्रस्तुत आवेदन की जांच करने पर पुलिस को प्राप्त साक्ष्यों से उत्पन्न संदेह के आधार पर मामला अपराध धारा 409, 420, 424, 203, 120 बी भादवि का पाया जाने से थाना कालु खेड़ा पर अपराध क्रमांक 87/24 पंजीबद्ध किया गया।

 

मामले में संदेह होने पर थाना प्रभारी कालु खेड़ा संतोष चौरसिया ने घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य व निलेश द्वारा बताई गई घटना में काफी भिन्नता होकर उस पर संदेह हुआ। सायबर सेल की टीम द्वारा तकनीक साक्ष्यों का अवलोकन किया और घटना स्थल से लगे हुए मार्गों एवं गांवों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तहकीकात, पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारी व ग्रामिणजनो से पुछताछ करने पर निलेश राठौर पर करीबन 4-5 लाख रूपए का कर्जा होना पाया गया तथा पेट्रोल पम्प पर 8 लाख 17 हजार रूपए की राशि होना ज्ञात हुआ। जबकि निलेश द्वारा पुलिस को 10 लाख 56 हजार रूपए की राशि उसके साथ लुट होना बताया गया था जो कि झुठी कहानी निकली।

 

इसी दौरान पुलिस ने पेट्रोल पम्प के मुख्य संचालक दिनेश डिया द्वारा अपने सहसंचालक निलेश राठौर पर शंका जाहिर करते हुए अपने पेट्रोल पम्प पर 8 लाख 17 हजार रूपए की राशि के गबन करने के बारे में थाने पर आवेदन दिया था। जिससे निलेश द्वारा पुलिस के समक्ष पेश किए गए लुट के सम्बन्ध में घटना के आवेदन की असत्यता को बल मिला। जिस पर अपराध क्रमांक 87/24 धारा 409, 420, 424, 203,120बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

IMG 20240604 WA0041

विवेचना के दौरान आरोपी निलेश राठौर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई थी जिसमें आरोपी द्वारा अपने 4 साथी चिमन (34) पिता बंशीलाल पाटीदार निवासी ग्राम मावता, आजाद (32) पिता मोहम्मद शाह निवासी ग्राम मावता, आबिद शाह (26) उर्फ गोलू पिता सुल्तान शाह निवासी मावता, कन्हैयालाल (22) उर्फ कान्हा पिता भंवरलाल कुमावत निवासी ग्राम बेहपुर के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर पुलिस को लूट की झुठी सुचना देकर पेट्रोल पम्प की राशि गबन करने व अपने साथी कान्हा के घर पर छुपाना कबूला। पुलिस ने सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनसे गबन की राशि 8 लाख 17 हजार रूपए व घटना में प्रयुक्त की गई 2 मोटरसाइकिलें जप्त की।आरोपियों को पकड़ने में

निरीक्षक संतोष चौरसिया थाना प्रभारी कालु खेड़ा तथा उनकी टीम की भूमिका रहीं।