केंद्र सरकार ने 1993 बैच के 2 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा

1039
CG News
Shortage of IAS Officers

केंद्र सरकार ने 1993 बैच के 2 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 1993 बैच के दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में वर्तमान सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव (IAS:1993:AGMUT) को आयुष मंत्रालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने आज जारी एक आदेश में वैद्य राजेश कोटेचा की अवकाश अवधि के दौरान 15 नवंबर से 23 नवंबर, 2025 तक इस व्यवस्था को मंजूरी दी।

Screenshot 20251114 215748 645

Screenshot 20251114 215734 393

इसी प्रकार, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत निकुंज बिहारी ढल (IAS:1993:AGMUT) को न्याय विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश में कहा गया है कि श्री ढल , नीरज वर्मा (IAS:1994:AM) की छुट्टी के दौरान 17 नवंबर से 30 नवंबर, 2025 तक यह अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे ।