केंद्र सरकार ने सहकारिता मंत्रालय बना कर सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाया: धर्मेन्द्र डांगी

65

केंद्र सरकार ने सहकारिता मंत्रालय बना कर सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाया: धर्मेन्द्र डांगी

Ratlam : सहकार भारती का 48वां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया इस अवसर पर वक्ताओं ने सहकार भारती के माध्यम से सहकारिता आंदोलन को गतिशील बनाने की आवश्कता पर जोर दिया तथा कहा कि सहकार शोषण रहित समाज रचना यानी उत्पादक, उपभोक्ता व वितरण व्यवस्था इन तीनों के समन्वय से निर्मित हुई पर्याय व्यवस्था हैं इसी व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए सहकार भारती की स्थापना हुई थी। यह एक राष्ट्रवादी गैर राजनीति क राष्ट्रीय संस्था हैं जिसकी स्थापना 1979 में की गई थी। आज इसकी शाखाएं देश के हर जिले में हैं।

शहर के नवश्रृंगारीत गुलाब चक्कर सभागार में आयोजित इस आयोजन में सहकार भारती की राष्ट्रीय स्तर पर चल रही गतिविधियों से अवगत कराते हुए मालवा प्रांत के संगठन मंत्री धर्मेंद्र डांगी ने कहा कि केंद्रीय सरकार ने सहकारिता मंत्रालय पृथक से बनाकर सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाया है।

WhatsApp Image 2026 01 18 at 18.31.39

यह आंदोलन जन-जन का आंदोलन बने इस दिशा में प्रयत्न करना चाहिए। राष्ट्रीय डेयरी प्रकोष्ठ प्रमुख और विभाग प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि पृथक से मंत्रालय बनने से देश के कई क्षेत्र में सहकारिता ने अपनी दस्तक दी है और दुग्ध समितियों के माध्यम से सांची और अमूल ने गौरव हासिल किया हैं आज देश में सहकारिता क्षेत्र में कार्यरत कई संस्थाएं निजी क्षेत्र की कम्पनियों की प्रतिस्पर्द्धा में खड़ी हैं।

सहकारिता नेता जिला संघ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी ने कहा कि केंद्र ने सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाया हैं वही मप्र सहकारिता आंदोलन दयनीय स्थिति में पहुँच गया हैं। मप्र सरकार द्वारा विगत 15 वर्षो से चुनाव नहीं कराएं, प्रशासक व्यवस्था से 80 से 90 प्रतिशत समितियां अपना अस्तित्व खोने की स्थिति में आ गयी हैं यह आंदोलन तभी गतिशील हो पाएगा। जब इसका लोकतान्त्रिक स्वरुप कायम होगा और नेतृत्व जनप्रतिनिधियों के हाथों में आएगा।

उन्होंने कहा कि मप्र में सहकारिता आंदोलन को बचाने के लिए सहकार भारती को आगे आना होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष मंडवारिया, अनिरुद्ध शर्मा, पिंकेश भटृ, सुनिल वैरागी, प्रथमा कोशीक, उषा भार्गव, अर्चना गोयल पुनम ढलवानी, उषा भारद्वाज, दीपाली बुचके, निर्मला राणावत कांता परिहार, रजनीश गोयल, आदित्य मंडवारिया, अलका दुबे, सहित सदस्यगण मौजूद थे। संचालन जिला महामंत्री शिव कुमार द्विवेदी ने तथा आभार सुनील पोरवाल ने माना!