उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल के मुख्‍य आतिथ्‍य में संपन्‍न हुआ रोटरी क्‍ल‍ब जबलपुर का पदभार ग्रहण समारोह

सेवा, समर्पण और संस्‍कार से लगातार पीडि़त मानवता की सेवा ही सच्‍ची सेवा है – उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल

252

उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल के मुख्‍य आतिथ्‍य में संपन्‍न हुआ रोटरी क्‍ल‍ब जबलपुर का पदभार ग्रहण समारोह

 

भोपाल :उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के मुख्‍य आतिथ्‍य में आज गुलजार होटल में रोटरी क्लब जबलपुर का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रोटरी क्लब जबलपुर की नव गठित टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य शासन और प्रशासन द्वारा तो किए ही जाते हैं। रोटरी क्लब द्वारा भी इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। समाज में सेवा, समर्पण और संस्‍कार की भावना से लगातार पीडि़त मानवता की सेवा ही सच्‍ची सेवा है, जिसमें रोटरी क्‍लब नया कीर्तिमान स्‍थापित कर रहा है। कोविड काल में रोटरी क्‍लब का कार्य मानवता की सेवा के क्षेत्र में गौरवशाली रहा है। उन्‍होंने कहा कि धीरे-धीरे देश आर्थिक रूप से सक्षम हो रहा है। दुनिया की चौथी अर्थव्‍यवस्‍था बनने की ओर है। पहले जन कल्‍याण के लिए फंड की कमी होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है, पर्यावरण, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा आदि क्षेत्र में जन कल्‍याण के लिए लगातार वृहद स्‍तर पर कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों को करने में सरकार मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्‍होंने कहा कि रोटरी क्‍लब भी मानवता की सेवा, समर्पण और जबलपुर संस्‍कारधानी के संस्‍कार के अनुरूप कार्य कर संस्‍था को गौरवांवित करें।

IMG 20250719 WA0005

राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि रोटरी निस्वार्थ सेवा का एक मार्ग है। यहां अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग मानवता की सेवा के लिए संकल्प लेते हैं और मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। उन्‍होंने नव गठित रोटरी क्‍लब की टीम को शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, सांसद श्री आशीष दुबे, सांसद द्वय श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक श्री लखन घनघोरिया, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, रोटरी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मिताली बैनर्जी, पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बैनर्जी, श्री अमित जायसवाल, पल्लवी जायसवाल, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

IMG 20250719 WA0003