टेस्ट मैच का सबसे सस्ता टिकट 315 तो सबसे महंगा 1968 रुपए का

19 फरवरी से बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध 

418

टेस्ट मैच का सबसे सस्ता टिकट 315 तो सबसे महंगा 1968 रुपए का

इंदौर । एमपीसीए ने 1 से 5 मार्च तक होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए टिकटों की दरें घोषित कर दी है। सबसे सस्ती टिकट ईस्ट स्टैंड (लोअर) की 315 रुपए तो सबसे महंगी टिकट साउथ पैवेलियन फर्स्ट फ्लोर 1968 की रहेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में मार्च की पहली तारिख से शुरू होगा। एमपीसीए ने पहले स्टूडेंट कंसेशन के टिकटों की बिक्री गुरुवार से शुरू की और अब 19 फरवरी से सामान्य दरों के टिकटों की बिक्री शुरू करने जा रहा है। एक व्यक्ति को 4 टिकट ही मिल सकेंगे। यह सभी सीजन टिकट रहेंगे। यानी एक ही टिकट पर पांचों दिन मैच देखा जा सकेगा। लेकिन यदि ऑनलाइन माध्यम से सभी टिकट नहीं बिके तो प्रतिदिन के टिकट बेचने की जानकारी एमपीसीए बाद में देगा। तीन साल से बड़े बच्चों के टिकट भी लगेंगे।

 

टिकट की बुकिंग www.insider.in और मोबाइल एप पेटीएम व पेटीएम इनसाइडर के जरिए होगी। सभी टिकट सीजन (पांचों दिन) होंगे। फिलहाल प्रतिदिन के हिसाब से टिकट बिक्री की योजना नहीं है, लेकिन यदि सीजन टिकट बचे रहते हैं तो इस बारे में विचार किया जा सकता है। आनलाइन बिक्री 19 फरवरी को सुबह छह बजे से होगी। एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट खरीद सकता है।

 

 

टिकट दर :

दक्षिण पवैलियन (लोअर)-1476

दक्षिण पवैलियन (पहली मंजिल)-1986

दक्षिण पवैलियन (दूसरी मंजिल)-1722

दक्षिण पवैलियन (तीसरी मंजिल)-1230

पूर्वी गैलरी (लोअर)-315

पूर्वी गैलरी (पहली मंजिल, प्रीमियम)-738

पूर्वी गैलरी (पहली मंजिल, सामान्य)-677

पूर्वी गैलरी (दूसरी मंजिल)-525

पश्चिमी गैलरी (लोअर)-420

पश्चिमी गैलरी (पहली मंजिल, प्रीमियम)-861

पश्चिमी गैलरी (पहली मंजिल, सामान्य)-800

पश्चिमी गैलरी (दूसरी मंजिल)-738