Tehsil Office Shift : प्रशासनिक संकुल से हट रहे तहसील ऑफिस, मल्हारगंज के बाद अब राऊ ऑफिस भी नए भवन में शिफ्ट होगा!

मुख्यमंत्री ने किया था लोकार्पण, अगले सप्ताह से नए भवन में शुरू होगा राऊ तहसील का कार्य!

355

Tehsil Office Shift : प्रशासनिक संकुल से हट रहे तहसील ऑफिस, मल्हारगंज के बाद अब राऊ ऑफिस भी नए भवन में शिफ्ट होगा!

Indore : शहर के प्रशासनिक संकुल भवन से विभिन्न तहसील कार्यालयों का स्थानांतरण किया जा रहा है। कनाडिया और खुड़ैल के बाद अब मल्हारगंज और राऊ तहसील भी नए भवनों में स्थानांतरित होने की प्रक्रिया में हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में मल्हारगंज और राऊ तहसील के नए कार्यालय भवनों का लोकार्पण किया गया।

मल्हारगंज तहसील दो सप्ताह पूर्व सुपर कॉरिडोर स्थित नए भवन में स्थानांतरित हो चुकी है और वहां नियमित रूप से कार्य भी शुरू हो गया है। राऊ तहसील कार्यालय को भी नए भवन में स्थानांतरित करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। पहले विद्युत और इंटरनेट जैसी मूलभूत सुविधाएं पूरी न होने के कारण कार्यालय शिफ्ट नहीं हो सका था। अब इन समस्याओं का समाधान कर लिया गया है।

शनिवार और रविवार को अवकाश के दौरान कार्यालय की प्रमुख सामग्री और फाइलों को स्थानांतरित करने का कार्य कर्मचारी करेंगे। आगामी सप्ताह से राऊ तहसील कार्यालय अपने नवीन भवन से विधिवत कार्य शुरू कर देगा।