आरएसएस के प्रचारक श्री येवतिकर के निधन का समाचार सुन तुरंत उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री 

पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी...

946

आरएसएस के प्रचारक श्री येवतिकर के निधन का समाचार सुन तुरंत उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री 

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह उज्जैन स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय ‘आराधना भवन’ पहुंचकर वरिष्ठ प्रचारक श्री गोपाल येवतिकर की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

IMG 20221130 WA0032

श्री गोपालराव येवतीकर उज्जैन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे वे वनवासी कल्याण आश्रम, राष्ट्रीय सिख संगत आदि के विभिन्न दायित्वों पर रहे, आज प्रातः उनका निधन हो गया था । जैसे ही खबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची वे तुरंत उज्जैन के लिए रवाना हो गए । शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ प्रचारक श्री गोपाल जी की पार्थिव देह के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की। वापस लौटते वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गोपाल जी एक व्यक्ति नहीं एक संस्था थे, उनका निधन अपूर्णनीय क्षति है उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भारत माता को समर्पित कर दिया। मुझे उनका सानिध्य हमेशा मिलता रहा । यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचे और हेलीकॉप्टर से भोपाल की ओर रवाना हाे गए। पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, उज्जैन नगर निगम सभापति कलावती यादव, विवेक जोशी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संतोष टैगोर, एडीशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार आदि उपस्थित रहे ।