मुख्यमंत्री मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में बुधवार को 13 अरब 37 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे

रोड शो के साथ जनसभा सम्बोधित करेंगे-व्यापक तैयारी

733

मुख्यमंत्री मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में बुधवार को 13 अरब 37 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त बुधवार को जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलियामंडी आएंगे।

विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान पिपलिया मंडी में ही कॉलेज ग्राउंड परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए 13 अरब 37 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे।

क्षेत्र के विधायक एवं वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा के क्षेत्र में 876 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। 418 करोड़ 23 लाख से निर्मित गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण, 20 करोड़ 17 लाख से निर्मित सेदरा करनाली तालाब के लोकार्पण, 13 करोड़ 99 लाख से निर्मित खेताखेड़ा तालाब का लोकार्पण, 5 करोड़ 15 लाख से निर्मित हरचंदी सालंड वियर का लोकार्पण एवं 3 करोड़ 53 लाख से निर्मित शासकीय महाविद्यालय पिपलियामंडी में अतिरिक्त कक्षों का का लोकार्पण भी करेंगे।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान, वित्तमंत्री श्री देवड़ा एवं जनप्रतिनिधियों के साथ रोड़ शो में शिरकत करेंगे। यह रोड शो सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल से आरंभ होकर ज्योतिबाफुले प्रतिमा के बाद राजा टोडरमल प्रतिमा अनावरण करेंगे । रोड़ शो गांधी चौराहा से पिपलियामंडी चौराहा तक पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री जी लगभग तीन घण्टे से अधिक मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे। पिपलियामंडी, नारायणगढ़, मल्हारगढ़, टीलाखेडा, कनघेटी पिपलीया पंथ आदि स्थानों के नागरिक किसान कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रोड़ शो व जनसभा में पहुंच रहे हैं।

प्रशासन एवं पुलिस ने मुख्यमंत्री आगमन ओर रोड़ शो के साथ जनसभा के लिए तैयारी कर अलग अलग टीमें तैनात की है।

वित्तमंत्री श्री देवड़ा ने मुख्यमंत्री जी के स्वागत की अपील करते हुए क्षेत्र के नागरिकों से आव्हान किया है।

सूक्ष्म दाब सिंचाई योजना क्रियान्वयन से समूचे अंचल का कायाकल्प होगा और विकास की नई धारा प्रवाहित होगी। सिंचाई का रकबा बढ़ेगा।

प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया विधायक देवीलाल धाकड़, विधायक दिलीपसिंह परिहार विधायक अनिरुद्ध माधव मारू विधायक राजेंद्र पांडेय, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, पूर्व मंत्री कैलाश चावला महामंत्री राजेश दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र जाट, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कियावत, मनोहर लाल जैन, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला गुप्ता, सुनील देवरिया आदि ने मुख्यमंत्री जी द्वारा विकास पर्व पर अंचल को प्रदान की जा रही सौगात के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भव्य स्वागत की अपील की है।