शिवमय रहेगा भोजपाल का शहर…रुद्राक्ष पहुंचेगा घर…

शिवमय रहेगा भोजपाल का शहर…रुद्राक्ष पहुंचेगा घर…

दुनिया में अगर रुद्राक्ष पाने के लिए सर्वाधिक भीड़ कहीं जुटी है, तो वह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर प्रख्यात शिव महापुराण कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर आश्रम में। भोपाल-इंदौर मार्ग यदि तीन दिन तक जाम में फंसा रहा, तो पूरे देश से सीहोर स्थित कुबेरेश्वर आश्रम पहुंचकर चमत्कारिक और अभिमंत्रित रुद्राक्ष पाने के लिए आस्थावान श्रद्धालुओं की वजह से। और पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के कायल तो भक्त हैं ही, पर खास आकर्षण रुद्राक्ष भी हैं। इसकी व्यवस्था कर पाना बहुत आसान नहीं होता। और अब जब शिव महापुराण कथा का यह भव्यतम आयोजन राजधानी में हो रहा हो, तब रुद्राक्ष और अव्यवस्था की आशंका किसी को भी असहज कर सकती है। ऐसे में स्व. कैलाश सारंग-प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में 10 जून से 14 जून तक पं. प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और भोपालवासियों की यजमानी में हो रहे सबसे बड़े आयोजन में यह विशेष व्यवस्था की गई है कि रुद्राक्ष के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीयन कराएंगे, जिसकी डिलीवरी उनके पते पर करवाई जाएगी। और रुद्राक्ष पाने के तनाव से मुक्त होकर श्रद्धालु पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से लाइव कथा का श्रवण कर सकेंगे।
भोपाल में पहली बार पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से 10 जून से 14 जून तक 2 बजे से 5 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शहर का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन नरेला विधानसभा अंतर्गत पीपुल्स मॉल के पीछे करोंद स्थित 55 एकड़ मैदान में होगा। कथा में देशभर से लगभग 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। कथा स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बैठने के लिये 50 हजार वर्ग फीट में 3 वॉटरप्रूफ डोम लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही कथा स्थल के समीप ही 200 एकड़ के क्षेत्र में वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।
IMG 20230607 WA0657
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कथा में देशभर से लगभग 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बैठने के लिये 50 हजार वर्ग फीट में 3 वॉटरप्रूफ डोम लगाये जा रहे हैं। पंडालों में आने के लिए मेन रोड से 11 द्वार बनाये गये हैं। सभी प्रवेश द्वारों पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं, जहाँ पुलिस के जवान और सेवादार व्यवस्था संभालेंगे। पं श्री मिश्रा दिनांक 9 जून 2023 को भोपाल पहुंचेंगे। इस अवसर पर नरेला विधानसभा अंतर्गत अन्ना नगर से कैलाश नगर, रचना नगर, ओल्ड सुभाष नगर, पंजाबी बाग, परिहार चौराहा, अशोक विहार, महामाई बाग, स्टेशन, चांदबड, सेमरा मंडी, सुभाष कॉलोनी, सम्राट कॉलोनी होते हुए विवेकानंद पार्क अशोका गार्डन तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शहर के 200 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा पं. श्री मिश्रा का स्वागत किया जायेगा।
श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके विशेष इंतजाम किये गये हैं। रूद्राक्ष वितरण को लेकर ऑन लाइन पंजीयन व्यवस्था की गई है। आमंत्रण पत्र पर दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन एवं मिस्डकॉल कर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के पश्चात पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा अभिमंत्रित रूद्राक्ष घर-घर बांटे जायेंगे। आयोजन की भव्यता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि 5 दिवसीय कथा में शामिल होने आ रहे भोपाल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था के लिये शहर के लगभग 250 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कथा स्थल पर भी नाश्ते, पेयजल, शरबत व चिकित्सा शिविरों की भी व्यवस्था की जायेगी।पीपुल्स मॉल के चारों तरफ के लगभग 200 एकड़ क्षेत्र को समतल कर 13 प्रकार की पार्किंग व्यवस्था की गई है। यहाँ लगभग 30 हजार दो-पहिया व चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। जिसमें शहर के अलग-अलग दिशाओं की तरफ से आने वाले वाहन पार्क हो जायेंगे, जिससे जाम की स्थिति निर्मित नहीं हो सकेगी। यानि कि जाम के तनाव से मुक्त रहा जा सकता है। नरेला विधानसभा के श्रद्धालुओं के कथा स्थल तक पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। कथा के दौरान ढाई हजार वॉलेंटियर अपनी सेवाएं देंगे।
तो 10 जून से 14 जून तक राजधानी में शिव की विशेष कृपा बरसेगी। प्रदेश और देशभर के श्रद्धालु भोजपाल की नगरी में शिवभक्ति की गंगा में डुबकी लगाएंगे। जहां पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव की महिमा का बखान हो, वहां तो श्रद्धालु श्रोताओं की संख्या के कल्पना से परे होने पर भी कोई आश्चर्य नहीं जता सकता। पर विश्वास के साथ चैन की सांस ली जा सकती है कि मंत्री विश्वास सारंग का यह आयोजन जन-जन को असुविधाओं और अव्यवस्थाओं से चिंतामुक्त रखकर शिव के चिंतन में सराबोर हो पुण्यलाभ लेने का पर्याय बनेगा। पंडित प्रदीप मिश्रा भी आश्वस्त होकर राजधानी में बार-बार शिव महापुराण कथा करने का भरोसा लेकर लौट पाएंगे। तो शिव की भक्ति और कथा रूपी भस्म को मन-मस्तिष्क पर चिरस्थाई तौर पर सहेजने को तैयार हो जाएं। कथा लाइव सुनें और रुद्राक्ष ऑनलाइन पंजीयन कराकर घर पर ही पाएं।
बाक्स
पीपुल्स मॉल करोंद के पीछे बनाये जा रहे 55 एकड़ मैदान में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिये निम्न व्यवस्था की गई है:-
• 300 अस्थाई टायलेट बनाये गये हैं इसके साथ ही मोबाईल टायलेट भी उपलब्ध होगा।
• कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक बड़े-बड़े एलईडी लगाए जा रहे हैं।
• श्रद्धालुओं के लिये विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंकर और कैन रखी जाएंगी। साथ ही पाइपलाइन डालकर एक हजार नल भी लगाये जा रहे हैं।
• बाहर से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिये पंडालों में रहने की व्यवस्था की गई है।
• पंडालों में 200 से ज्यादा कूलर और पंखे भी लगाये जायेंगे। साथ ही वातावरण के तापमान को कम करने के लिए वाटर इस्प्रिन्क्लर लगाये जा रहे हैं।
• श्रद्धालुओं के बैठने के लिये गद्दे भी लगाये गये हैं।
• 20 चिकित्सा शिविर भी लगाये जा रहे हैं।
• आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।
• यातायात व्यवस्था में एनसीसी और स्काउट-गाइड के केडेट्स पुलिस की मदद करेंगे।
Author profile
khusal kishore chturvedi
कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के जाने-माने पत्रकार हैं। इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में लंबा अनुभव है। फिलहाल भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र एलएन स्टार में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले एसीएन भारत न्यूज चैनल के स्टेट हेड रहे हैं।

इससे पहले स्वराज एक्सप्रेस (नेशनल चैनल) में विशेष संवाददाता, ईटीवी में संवाददाता,न्यूज 360 में पॉलिटिकल एडीटर, पत्रिका में राजनैतिक संवाददाता, दैनिक भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ, एलएन स्टार में विशेष संवाददाता के बतौर कार्य कर चुके हैं। इनके अलावा भी नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन किया है।