सीएम ने नाराज होते हुए कलेक्टर से कहा – आपके पास या तो जानकारी नहीं है या बता नहीं पा रहे हो!

1664

आपके पास या तो जानकारी नहीं है या बता नहीं पा रहे हो- CM ने कहा पन्ना कलेक्टर को

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह पन्ना की विकास योजनाओं को लेकर कलेक्टर से वन टू वन बात की। इस दौरान शहरी आवास योजना का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर सीएम ने कलेक्टर पर नाराजगी व्यक्त की और कलेक्टर से कहा- आपके पास या तो जानकारी नहीं है या बता नहीं पा रहे हो, यह बिल्कुल ठीक नहीं है।

कलेक्टर ने बताया कि आवास योजना शहरी के तहत मार्च 2021 के बाद 10,000 आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें 62% पूरे हुए, शेष पर काम चल रहा है।

IMG 20220827 WA0013

सीएम ने पूछा- बाकी के काम पूरे क्यों नहीं हुए? क्या कोई दिक्कत है?

कलेक्टर ने बताया कि जियो टैगिंग की दिक्कत आई है।

मार्च में नए 6500 आवास स्वीकृत हुए हैं इसलिए भी लेट हुए हैं।

सीएम ने समय सीमा में आवास योजना काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना की आ रही शिकायतों का निराकरण करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पास जो जानकारी आई है उनमें अनुचित मांग की शिकायत है, देखो क्या है, जांच करो और रिपोर्ट दो क्या कार्यवाई की ?

मेरे पूछने का मतलब सीधा है कि कहीं भी, कोई भी अनुचित राशि ना मांगे, जो मांगे उसे शासकीय सेवा से बर्खास्त करें।

सीएम ने पूछा- जलजीवन मिशन की क्या स्थिति है?

जलजीवन मिशन के काम मे लेटलतीफी है। यह महत्वपूर्ण योजना है।कलेक्टर ढंग से मॉनिटरिंग करें।

*इस काम के लिए कलेक्टर को बधाई भी दी* 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी में पन्ना ने अच्छा काम किया है, इसके लिए बधाई।

जो खिलौने इकट्ठा हुए क्या वह आंगनवाड़ियों को दे चुके हैं

जिन्होंने आंगनवाडी अडॉप्ट की हैं उनसे वर्चुली जुड़ें।

सीएम ने कहा मेरा अनुभव है जनता सहयोग के लिये तैयार है बस उन्हें प्लेटफार्म मिले।

जिले में बच्चों को मिल्क पाउडर देने की पहल अच्छी है। यह अच्छा नवाचार है, बधाई।

हम टारगेट तय करें कि बच्चे अंडरवेट न रहें।

शिवराज ने कहा कि पन्ना धर्म नगरी है। यहां लोग अच्छे काम के लिए पीछे नहीं रहते।

 *सीएम राइज स्कूल* 

कलेक्टर ने बताया कि जिले में सीएम राइज के तहत पहले चरण में 6 स्कूल हैं। सभी मे पढ़ाई चालू हो गई है।

सीएम ने पूछा – शिक्षकों की ट्रेनिंग हुई है क्या? आप जाते हैं इन स्कूलों में!

इन स्कूलों को मैं उदारहण बनाना चाहता हूं।जिस उद्देश्य से बनाये गए हैं वह उद्देश्य पूरा होना चाहिए

कलेक्टर, डीईओ लगातार मॉनिटरिंग करे , मंत्री भी विजिट करें।

 *कानून व्यवस्था* 

सीएम ने SP से पूछा – बताएं कि जिले में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है।

SP पन्ना ने बताया कि जिले में 25 चिन्हित अपराध हैं, 69 प्रतिशत मामलों में अपराधियों को सजा हुई है।

सीएम ने कहा समय सीमा में चालान पेश हो रहे हैं कि नहीं?

कुछ चिन्हित माफिया हैं जो जनता को परेशान कर रहे हों, बदमाश हों। उन पर सख्त करवाई हो।

सीएम ने कहा कानून व्यवस्था के मामले में आरोपियों को सजगता और सक्षमता से कुचलना ही धर्म है।

*राशन वितरण* की स्थिति के बारे में बताओ।

राशन वितरण के तहत जुलाई में 90 प्रतिशत वितरण हुआ।

10 प्रतिशत पूरा क्यों नहीं हुआ, बताओ ?

10 प्रतिशत लोग मजदूरी या अन्य कामकाज में बाहर जाते है।

वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन दिलाने के प्रयास करे