कलेक्टर ने राहगीरों से पूछा आपका वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है..,कहा- 31 अगस्त तक जुड़वायें नाम..

798

कलेक्टर ने राहगीरों से पूछा आपका वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है..,कहा- 31 अगस्त तक जुड़वायें नाम..

छतरपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने जिले के मतदान केंद्रों पर जा जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। जहां हाल ही में निरीक्षण के उपरांत वह सड़क चलते ग्रामीण और राहगीरों से भी मिले और उनसे बातचीत कर हाल जाना साथ ही उनसे मतदाता सूची में नाम होने की जानकारी ली।

कलेक्टर द्वारा राहगीरों से बात करने और वोटर लिस्ट में नाम जुड़वानें के बारे में बातचीत और समझाईस में राहगीर काफी उत्साहित नज़र आये। कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी जानें और जागरूक हों और अपने आसपास के लोगों को भी जिनका नाम छूटा है 31 अगस्त तक वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।

वोट जरूर डालें वोट डालने आपका अधिकार है आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
साथ ही कहा कि आपके क्षेत्र, गांव, घर के आसपास कोई असमाजिक तत्व, दहशतगर्दी करने फैलाने वाला वोट के लिये दवाब बंनाने वाला या प्रताड़ित करता है तो हमें सूचित करें संबंधित चौकी थाने में सूचना/शिकायत करें उनपर तत्काल कानूनी कार्यवाही होगी जेल भेजा जायेगा।