शराब पीकर स्कूल आने और बच्चों को धमकाने वाले शिक्षक को कलेक्टर ने किया सस्पेंड,4 वरिष्ठ अधिकारियों को शो काज नोटिस

184

शराब पीकर स्कूल आने और बच्चों को धमकाने वाले शिक्षक को कलेक्टर ने किया सस्पेंड,4 वरिष्ठ अधिकारियों को शो काज नोटिस

 

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के डोंगर चीचली ग्राम के माध्यमिक शिक्षक के शराब पीकर स्कूल में जाकर बच्चों को धमकाने और उनके घबराकर स्कूल छोड़कर जाने के मामले में जिला कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। जहां संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है वहीं इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में नहीं लाने पर चार अधिकारियों को शो कॉज नोटिस दिया गया है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खरगोन इकबाल हुसैन आदिल ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय डोंगर चीचली के प्रधान पाठक केशव शारदे को जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने पर जन शिक्षक शैलेश वर्मा, ब्लॉक रिसोर्स कोआर्डिनेटर (बीआरसी) रंजीत आर्य, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर विष्णु पाटीदार और संकुल प्राचार्य लोकेंद्र सिंह तोमर को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। उनके द्वारा समय रहते प्रकरण को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में नहीं लाया गया।

घटना के मुताबिक 6 जनवरी को केशव शारदे शराब का सेवन कर स्कूल में आए और उनके कृत्य से बच्चों में घबराहट हुई ,और वह समय के पूर्व ही कक्षा से बाहर निकल भागे।

IMG 20260110 WA0244

उल्लेखनीय है कि शिक्षक केशव शारदे कक्षा में जाकर बच्चों को धमकाया था और कहा था कि मैं मेरे बेटे को भी नहीं छोड़ता, मैं छुट्टी पर हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, हेड मास्टर दारू पीते हैं यह किसने बताया है?

जब बच्चे घबरा कर भागने लगे तो केशव शारदे उनके पीछे गए और कहा कि अभी चार ही बजे हैं, फिलहाल छुट्टी नहीं हुई है।

घटना का वीडियो सामने आने पर जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने जांच कर प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए थे।

ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भी बनाया था।