कलेक्टर ने क्विज प्रतियोगिता की प्रतियोगी विजेता टीमों को किया सम्मानित

195

कलेक्टर ने क्विज प्रतियोगिता की प्रतियोगी विजेता टीमों को किया सम्मानित

जिला स्तरीय जैवविविधता क्विज का उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ आयोजन

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर/ मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड के सानिध्य में आज शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मन्दसौर में जिला स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता क्विज का आयोजन किया गया। वनमण्डल अधिकारी सामान्य वनमण्डल मंदसौर ने बताया कि जिले के कुल 93 विद्यालयों की टीमों (प्रत्येक में 3 विद्यार्थी) ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में लोटस वैली स्कूल मन्दसौर की टीम ने प्रथम स्थान, सांदिपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुर्जर बर्डिया ने द्वितीय स्थान तथा शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. मन्दसौर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

WhatsApp Image 2025 11 26 at 16.50.32

कलेक्टर मंदसौर श्रीमती अदिति गर्ग, वनमण्डल अधिकारी श्री बीरेन्द्र कुमार पटेल, उप वनमण्डलाधिकारी गरोठ श्रीमती सरोज सिंह, अधीक्षक अभयारण्य गांधीसागर श्री अमित राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिन्ज, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य रविन्द्र कुमार दवे द्वारा विजेता टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही प्रदेश जैवविविधता बोर्ड द्वारा विजेता टीमों को स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक भी प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, जिला स्तरीय विजेता टीमों को आगामी माह दिसंबर में आयोजित होने वाले ‘अनुभूति कार्यक्रम’ के तहत गांधीसागर वन्यजीव अभ्यारण्य का शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 11 26 at 16.50.33

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने अपने संबोधन में बच्चों को म.प्र. एवं मंदसौर जिले की जैवविविधता, वन संपदा तथा चीता पुनर्वास परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। वनमण्डलाधिकारी ने रोचक कहानियों एवं संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों को जैवविविधता संरक्षण एवं उसके महत्व से अवगत कराया तथा करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त टीम आगामी 12 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय ऑनलाइन जैवविविधता क्विज में भाग लेगी। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः 30 हजार, 24 हजार तथा 18 हजार की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।